अटकलें तेज क्या प्रियंका जाएंगी राज्यसभा, कांग्रेस ने सवाल के जवाब से किया किनारा

नई दिल्ली। कुछ दिनों पहले खबरें आईं थी कि कांग्रेस अपनी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को राज्यसभा भेज सकती है। सोमवार इसी सिलसिले में उनसे सवाल किया गया तो कांग्रेस पार्टी कुछ भी बोलने से कटराती नजर आई। संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि ‘हमारे पास कयास वाले सवालों का जवाब नहीं है.’

प्रियंका

सोमवार को मध्यप्रदेश के चार कांग्रेस नेताओं ने पार्टी आलाकमान से मांग की है कि प्रियंका गांधी को मध्यप्रदेश की राज्यसभा सीट से मैदान में उतारा जाये. इस साल अप्रैल में मध्यप्रदेश से राज्यसभा की तीन सीट खाली होने वाली है. इनमें से एक सीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह सांसद हैं जबकि अन्य दो सीटों से भाजपा के प्रभात झा और सत्यनारायण जटिया उच्च सदन के सदस्य हैं. तीनों का कार्यकाल पूरा होने वाला है.

अटकले तेज क्या प्रियंका जाएंगी राज्यसभा, कांग्रेस ने सवाल के जवाब से किया किनारा

2018 में प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत के बाद संख्या बल को देखते हुए दो सीटों के कांग्रेस के खाते में जबकि एक के भाजपा के खाते में जाने का अनुमान है. आगामी राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव और मध्यप्रदेश के तीन वर्तमान मंत्रियों सज्जन सिंह वर्मा, पी सी शर्मा एवं जयवर्द्धन सिंह सहित प्रदेश के चार नेताओं ने पार्टी नेतृत्व से मांग की है कि प्रियंका गांधी को प्रदेश की राज्यसभा सीट से मैदान में उतारा जाये.

LIVE TV