संस्कारी समाज को प्रियंका ने दिखाई ‘सभ्यता’, शेयर की मां के साथ तस्वीर

प्रियंका चोपड़ामुंबई : प्रियंका चोपड़ा ने जैसे ही ट्विटर पर पीएम मोदी के साथ तस्वीरें डाली. वैसे ही कुछ लोगों ने उनकी तारीफ की तो कुछ लोगों ने उन्हें संस्कारों की दुहाई दी. लोगों ने उनका काफी विरोध किया. लेकिन प्रियंका ने सभी लोगों को करारा जवाब दिया है, जिससे उनके फैंस को उन पर गर्व महसूस होगा.

इन दिनों नरेंद्र मोदी विदेश दौरे पर हैं. मंगलवार को मोदी बर्लिन पहुंचे, जहां उनकी मुलाकात प्रियंका से हुई. प्रियंका अपनी फिल्‍म ‘बेवॉच’ के प्रमोशन के लिए बर्लिन में हैं. प्रियंका को प्रधानमंत्री से मिलने का मौका मिला वह उनके मिलने पहुंच गईं.

प्रियंका ने इस मुलाकात के लिए पीएम को धन्यवाद दिया. पीएम मोदी के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘आज सुबह मुझसे मुलाकात के लिए वक्त निकालने के लिए आपका धन्यवाद सर. यह संयोग की ही बात है कि हम दोनों एक ही समय में बर्लिन में हैं.

प्रियंका ने सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की जानकारी और तस्वीरें शेयर की. प्रियंका की तस्वीरें वायरल हो गई. इस मुलाकात के दौरान कुछ लोगों ने उनके कपड़ों को लेकर इंस्टाग्राम पर उन्हें ट्रोल किया है. प्रियंका की ड्रेस को ट्विटर पर लोगों ने संस्कार से जोड़ते हुए कहा कि पीएम से मिलने के दौरान प्रियंका को ऐसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए थे.

प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने ऐसी ड्रेस पहनी है, जिसमें उनकी टांगे साफ नजर आ रही है.

 

Legs for days…. #itsthegenes with @madhuchopra nights out in #Berlin #beingbaywatch

A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on May 30, 2017 at 4:23pm PDT

 

LIVE TV