
मुंबई.अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी सिंगर निक ने हिंदू और क्रिश्चियन दोनों रीतियों से शादी के बधन में बधं गयें। इसके बाद प्रियंका-निक ने 4 दिसंबर को दिल्ली के ताज होटल में एक रॉयल रिसेप्शन भी दिया । इस रिसेप्शन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दोनों को आशीर्वाद देने पहुंचे ।
इतना सबकुछ होने के बाद प्रियंका-निक की शादी को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है । एक इंटरनेशनल मैगजीन ने प्रियंका को ‘ग्लोबल स्कैम आर्टिस्ट’ लिख दिया । इस मैगजीन ने प्रियंका की शादी पर सवाल उठाए हैं । मैगजीन के अनुसार, ‘प्रियंका ने धोखे से सिंगर निक जोनास को एक लाइफटाइम कमिटमेंट में बांध लिया है ।’
This is disgusting. @TheCut should be ashamed to have someone write such evil words. What Nick & Pri have is Beautiful Love. Thank u, Next. https://t.co/G3hvXmhm9O
— J O E J O N A S (@joejonas) December 5, 2018
खास बात ये भी है कि इस आर्टिकल को एक महिला जर्नलिस्ट ने लिखा है । इस जर्नलिस्ट का नाम ‘मारिया स्मिथ’ है । मारिया ने इस आर्टिकल में लिखा, ‘शादी एक सबसे बड़ी खुशी होती है जहां दो परिवार मिलते हैं लेकिन दुख की बात है कि इस शादी में कोई असली फीलिंग्स नहीं हैं ।’
https://twitter.com/SophieT/status/1070312563710160897
प्रियंका चोपड़ा पर इतना बड़ा आरोप लगाने के बाद इस मैगजीन और पत्रकार को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है । विवाद बढ़ा तो इस आर्टिकल को वापस ले लिया गया । मैगजीन ने एडिटर ने अपने नोट में लिखा, ‘ये आर्टिकल हमारे स्टैंडर्ड से मैच नहीं करता इसलिए मैं ये आर्टिकल वापस लेता हूं और माफी मांगता हूं ।’
क्या है कैस्टर ऑयल, इसके प्रयोग से तेजी से घटेगा मोटापा और वजन
बता दें कि इस आर्टिकल पर प्रियंका चोपड़ा के ससुरालवालों की तरफ से रिएक्शन आया है । निक के बड़े भाई जोए जोनस ने टि्वटर पर लिखा, ‘ये बहुत अपमानजनक है। ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए आपको शर्म आनी चाहिए । प्रियंका और निक एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं ।