शादी में साली के साथ नाचेंगे निक, हो गयी सारी डिटेल Leak, जाने क्या-क्या हैं प्लान्स!
मुंबई.अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी लगतार सुखियों में है। प्रियंका-निक की शादी को लेकर बहुत सी खबरें आईं लेकिन शादी की फाइनल डेट किसी ने नहीं बताई । अब प्रियंका-निक की शादी ही नहीं संगीत और मेहंदी की भी तारीख सामने आ गई है ।
प्रियंका और निक दूल्हा-दुल्हन बनने के लिए तैयार हैं । दोनों ने शादी के कपड़ों से लेकर वेन्यू तक फाइनल कर लिया है । निक भी भारत आ चुके हैं और प्रियंका ने एक फोटो शेयर कर उनका स्वागत किया । शादी की रस्मों की बात करें तो 29 नवंबर से प्री वेडिंग सेलीब्रेशन शुरू हो जाएगा ।
…लो हो गया एक और सर्जिकल ऑपरेशन, सबूत छुपाने में छूट जाएंगे पाकिस्तान के पसीने!
मेहंदी से शादी की रस्में शुरू होंगी । इसके बाद 30 नवंबर को जोधपुर के मेहरानगढ़ फोर्ट में संगीत सेरेमनी होगी । फिर 30 नवंबर को प्रियंका-निक कॉकटेल पार्टी होस्ट करेंगे । इसमें प्रियंका-निक के करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल होंगे । इसके बाद 1 दिसंबर को हल्दी सेरेमनी होगी ।
फिर फाइनली 2 दिसंबर को प्रियंका और निक शादी के बंधन में बंध जाएंगे । शादी हिंदू रीति-रिवाजों से होगी । वहीं ये भी खबर है कि 3 दिसंबर को प्रियंका-निक क्रिश्चियन रीति से भी शादी कर सकते हैं । प्रियंका और निक शादी के बाद दो रिसेप्शन पार्टी देंगे । एक दिल्ली में होगा और दूसरा मुंबई में ।