प्राथमिक शिक्षा को बेहतर और मजबूत बनायेंगे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के ये टिप्स

यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एक समारोह के दौरान कहा कि सभी के जीवन में प्राथमिक शिक्षा को और बेहतर व मजबूत बनाने के लिए नयी नींव तैयार करनी होगी.क्योंकि सभी के जीवन में प्राथमिक शिक्षा बेहद महत्वपूर्ण है. MP शिक्षा परिषद् के एक समारोह में उन्होंने अभिभावकों को इस पर ध्यान देने के लिए कहा. और हमें यह भी ध्यान रखना है कि जो शिक्षा हम अपने बच्चों को दे रहे हैं वो उबके जीवन के लिए उपयोगी है या नहीं.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर बच्चों को दी जाने वाली शिक्षा दिशाहीन होगी तो उनका सारा शिक्षण कार्य व्यर्थ चला जायेगा. इसीलिए हमें बच्चों की पार्थ्मिक शिक्षा को और बेहतर बनाना होगा. जिससे उनका भविष्य सुधर सके. राज्यपाल ने कहा कि कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई के दौरान बच्चों में अनुशासन और खुद को पहचाने की चाहत होनी चाहिए.

नागरिकता संशोधन बिल का कांग्रेस ने जमकर किया विरोध, कही ये बात

स्कूल/ कॉलेज में पढने वाले बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण है बेहद जरुरी:-

उन्होंने कहा, ” स्कूल कालेज में पढ़ने वाली सभी लड़कियों का हीमोग्लोबिन टेस्ट होना चाहिए ताकि पता चले कि वो एनिमिक तो नही हैं. लड़कियों के विवाह की चिंता तो होती है, लेकिन उनके स्वास्थ्य की चिंता किसी को नहीं होती.”

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है. लक्ष्य तय करने के बाद उसे हासिल करने के लिए किया जाने वाला परिश्रम ही हमें अनमोल बनाता है. अपेक्षात पिछड़े पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1932 में ब्रम्हलीन महंत दिग्विजयनाथ जी ने महाराणा शिक्षा परिषद की स्थापना की थी.”

LIVE TV