नहीं होगा प्राइम मेम्बरशिप का झंझट, 339 रुपये में मिलेगा 56GB डेटा

प्राइम मेम्बरशिपनई दिल्ली : रिलायंस जियो की मुफ्त सर्विस के चलते हफ्तेभर पहले ही एयरटेल ने सरप्राइज ऑफर के तहत अपने पोस्टपेड कस्टमर्स को 30GB डेटा देना शुरू किया था. जिसको देखते हुए अब BSNL भी मैदान में उतर चुका है. कंपनी ने अनलिमिटेड प्लान लॉन्च किया है जिसमें डबल डेटा और मुफ्त कॉलिंग दी गई है.

प्राइम मेम्बरशिप को दे सकता है चुनौती-

BSNL अधिकारीयों के मुताबिक, पैक की शुरुआती कीमत 339 रुपये से है जिसमें हर दिन 2GB डेटा मिलेगा. इस पैक की वैलिडिटी 28 दिन होगी यानी कुल मिला कर आपको 56GB डेटा मिलेगा. साथ ही साथ यूज़र को हर दिन किसी भी दूसरे नेटवर्क पर 25 मिनट की फ्री कॉलिंग भी मिलेगी. पर समय ख़त्म होने के बाद 25 पैसे प्रति मिनट के दर से चार्ज लगेगा.

बीएसएनएल के इस ऑफर का लाभ ऑनलाइन रीचार्ज के जरिए लिया जा सकता है. साथ ही बीएसएनल इस ऑफर में कोई सब्सक्रिप्शन चार्ज नहीं ले रहा है.

वही दूसरी तरफ रिलायंस Jio ने हाल ही में प्राइम सर्विस का ऐलान किया है जिसके तहत यूज़र को अगले महीने से 303 रुपये देकर रोज 1GB डाटा मिलेगा. जिसके सब्सक्रिप्शन के लिए 99 रुपये देने होंगे.

लेकिन बीएसएनएल की तरफ से दिया जाना वाला डेटा 3G है, जबकि एयरटेल और वोडाफोन की तरफ से 4G डेटा दिया जा रहा है.

LIVE TV