प्रशासन की बड़ी लापरवाही , आधी-अधूरी सड़कों से लोगों को करना पड़ रहा हैं परेशानियों का सामना…
रिपोर्टर – संजय पुण्डीर
स्थान – हरिद्वार
हरिद्वार के बैरियल नंबर 6 से रावली मेहदूद तक के स्थानीय लोगो ने सड़क को लेकर प्रदर्शन किया हैं । वहीं स्थानीय लोगो का आरोप है जगह-जगह खड्डे पड़ने से हादसे होने का खतरा है। नालियों का पानी भी बीच सड़क पर जाता है, जिस कारण गुजरना मुश्किल हो जाता हैं।
देखा जाये तो यह के जनप्रतिनिधि इस ओर कोई ध्यान नही दे रहे है कई साल इन्जार करने के बाद सड़क का काम सुरु हुआ था लेकिन कुछ दिन काम चलने के बाद वह भी रुक गया ।आधी-अधूरी सड़क से रह रहे वासियो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
नशे की हालत में नशेड़ी पति ने की पत्नी की पीट-पीटकर हत्या
दरअसल सड़क के खराब होने से रोजाना कोई न कोई हादसा होता है इसी को लेकर आज स्थानियो ने हेलमेट पहन कर पद यात्रा निकली है और रानीपुर विधान सभा के विधायक आदेश चौहान के खिलाफ जम कर मुर्दा बाद के नारे लगाए है साथ ही लोगो ने कहा है अगर यह सड़क जल्द ठीक नही हुई तो हम लोग भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे ।