3 कॉलेज के छात्रों ने स्टार्ट अप इंडिया के तहत लगाए मॉडल्स, इलेक्ट्रिक साईकल रही आकर्षण का केंद्र

REPORT—SYED RAZA

प्रयागराज। प्रयागराज के एमएनआईटी कॉलेज में मेक्निकल और  इलेक्ट्रॉनिक डिपार्टमेंट से जुड़े छात्रों का महाकुंभ देखने को मिला/ प्रयागराज के तीन कॉलेज से आए इन दोनों विभागों के छात्रों ने अपने हुनर की एक प्रदर्शनी लगाई जिसमें कई छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

केंद्र सरकार के स्टार्ट अप इंडिया प्रोग्राम के तहत इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र, ट्रिपल आईटी के छात्र और एमएनआईटी के छात्रों ने कई मॉडल्स प्रदर्शनी में लगाए जो आने वाले समय के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकते हैं । सभी मॉडल्स सभी को आकर्षित कर रहे थे लेकिन सबसे आकर्षण का केंद्र  इलेक्ट्रिक साइकिल  देखने को मिली । एमएनआईटी के 13  छात्रों ने  खास तरीके की  ई साइकिल  को बनाया है।

INDvsNZ 2nd ODI :  न्यूजीलैंड और भारत की दूसरी पारी कुछ देर में होगी शुरू, किसके नाम सजेगा जीत का तमका?

जिसकी खास बात यह है  कि जो भी व्यक्ति  शराब पीकर के इस साइकिल को चलाएगा  तो साइकिल में लगे सेंसर की वजह से साइकिल आगे नहीं बढ़ेगी।  छात्रों ने बताया कि रोड एक्सीडेंट में सबसे ज़्यादा हादसे नशे की वजह से होते है और ऐसे हादसों पर रोक लग सके इस वजह से इन छात्रों ने ऐसी साइकिल का अविष्कार किया है ।खास तरीके से बनाई गई साइकिल में कई फायदे हैं इस साइकिल में 2 सीटें लगी हुई है जबकि यह पेंडल और बैटरी दोनों से चलती है ।साइकिल अगर बैटरी से चलेगी तो इसकी स्पीड तकरीबन 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी ।छात्रों ने बताया कि इसी साइकिल को बनाने में 3 महीने का वक्त लगा जबकि 20 से 25000 की लागत लगी है ।अगर साइकिल को ज्यादा संख्या में बनाया जाएगा तो इसकी लागत तकरीबन ₹17000 तक आएगी ।हालांकि प्रदर्शनी में लगे सभी मॉडलस बेहद आकर्षित है और स्टार्टअप इंडिया की तर्ज पर हैं ।

 

 

 

 

LIVE TV