प्रयागराज: 2 जोड़ों की 2 मिनट वाली शादी बनी लोगों के सामने मिसाल, बिना किसी पैसे खर्च कर ब्याह रचा खास संदेश देने की कोशिश

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इन दिनों एक ऐसी शादी सामने आई है जिसकी चर्चा सभी ओर हो रही है। आमतौर से शादी में घर-परिवार के लोग बैंड-बाजे के साथ शामिल होते हैं लेकिन इस अनूठी शादी में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। इस शादी में 2 जोड़ों ने बिना किसी शोरगुल के ही एक दूसरे से शादी रचाई। लेकिन एक और बात आपको हैरान कर देगी कि इस शादी में न तो फेरे लिए गए और न ही वरमाला पहनाई गई। वहीं दोनों जोड़ों ने न तो कोई खास पहनावा पहन रखा था और न ही दुल्हन के हाथों में मेंहदी लगी हुई थी। इतना ही नहीं बिना एक रुपये खर्च किए ह शादी महज 2 मिनट में ही समपन्न हो गई और दोनों जोड़े कुछ ही देर में एक दूसरे के साथ दांपत्ति सूत्र में बंध गए।

बता दें कि यह शादी प्रयागराज के चैथम लाइंस इलाके के एक साधारण से मकान में हुई। वहीं दूल्हे अविनाश ने जीवन भर अंजलि का साथ निभाने की कसम खाई और अमित ने शिवा का साथ निभाने की शपथ ली। न ही सिर्फ दूल्हों ने बल्कि दोनों दुल्हनों ने भी कुछ इस तरह की कसम खाई और जीवन भर के दूसरे का साथ निभाने की शपथ ली। बता दें कि इस शादी में सिर्फ दो मिनट का ही समय लगा। वहीं मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने वर-वधु को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

♦ यह है पूरा मामला

आपको बता दें कि शादी करने वाले दोनों जोड़े प्रयागराज में ही रह प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करते आ रहे हैं। वहीं चारों छात्र संगठन के सक्रिय सदस्य भी हैं। जिस संगठन से चारों जुड़े हैं उसमें छात्रों को समाज की तमाम बुरी कुरितियों को लेकर जागरुक किया जाता है। वहीं चारों लोगों इस कदम को यहां से प्ररणा लेकर ही उठाया है और साथ ही अन्य लोगों को भी शादी कर संदेश देने का प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि शादी करने के लिए तमाम पैसों को व्यर्थ करना सही बात नहीं जिसे लिए उन्होंने बिना किसी पैसे को खर्च किए ही शादी रचाने का फैसला लिया।

LIVE TV