प्रयागराज में चोरों का आतंक, लोगों ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

Riport- SYED RAZA

प्रयागराजः प्रयागराज के करैली मोहल्ले में बदमाशों ने एक के बाद चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर जहां सक्रिय पुलिसिंग के दावों पर सवालिया निशान खड़े कर दिए है वही आएदिन चोरी की घटनाओं के बाद स्थानीय लोगो मे भी दहशत का माहौल है ।

करैली करामत की चौकी , आजाद नगर में चोरों ने एक बाद फिर बालू के कारोबारी के खाली पड़े घर मे धावा बोल कर लाखो के समान , ज्वैलरी और नगद पर हाँथ साफ कर आसानी से चलते बने । आजाद नगर करैली के मोहम्मद अरशद सिद्दीकी बालू के कारोबारी है ।

घटना के कुछ दिन पहले वो अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ कौशाम्बी रिश्तेदार के घर शादी में शामिल होने गए थे । आज सुबह अरशद के पड़ोसियों ने जब घर के बाहर कुछ सामान फैला देखा तो अरशद को सुचना दी । जिस पर घर के सदस्य मौके पर पहुंचे तो कमरों में सारा सामान बिखरा हुआ मिला जबकि अलमारी के लॉक भी टूट हुए थे ।

खुशखबरी ! युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनेहरा मौका , इन विभागों में निकली बम्पर भर्तियां…

घर की हालत देकर बदहवास अरशद में पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल के बाद पीड़ित की तहरीर ले ली है । जांच पड़ताल में पुलिस के हाँथ सीसीटीवी फुटेज घटना की अहम जानकारी लगी है । वही पीड़ित का कहना है कि इसके पूर्व में भी चोरों ने उसके घर पर धावा बोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था । फिलहाल चोरी गए समानों की लिस्ट बनाई जा रही जिसे पुलिस को सौपा जाएगा ।

LIVE TV