प्रयागराज मुस्लिम भाइयों ने अनोखे अंदाज में तिरंगे के साथ अता की ईद की नमाज

REPORT-SYED RAZA/PRAYAGRAJ

पूरे देश में आज ईद का त्योह्वार बड़ी ही धूम धाम से  मनाया जा रहा है। प्रयागराज में भी पूरी सादगी और परम्परागत ढंग से शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जा रहा है ।

इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने स्थानीय ईदगाह, मस्जिदों व मदरसों में निर्धारित समयों पर अमन चैन व खुशहाली के लिए अकीदत के साथ नमाज अदा की.

नमाज में लहराया तिरंगा

शहर के ईदगाह में आज सुबह से बच्चे बूढ़े और जवान सभी इदुलअजहा की नमाज अदा करने के लिए जुटने लगे और जैसे ही नमाज़ का समय आया सभी ने पूरी शिद्दत के साथ ईद की नमाज़ अदा की.

शाहनवाज हत्याकांड के 5 आरोपी गिरफ्तार, 2013 की है घटना

इसके बाद सभी एक दुसरे के गले मिले और ईद की मुबारकबाद एक दुसरे को दी।इस बार ज़्यादातर मुस्लिम भाइयो ने तिरंगे को भी साथ रखकर नमाज़ अदा की साथ ही विश्वकप क्रिकेट में भारत की जीत हो इसकी भी दुआ मांगी।

हिन्दू समुदाय के लोग भी माज़िद पहुच कर मुस्लिम भाइयो से गले मिले।

LIVE TV