प्रयागराज पुलिस ने किया ओला कैब ड्राइवर हत्याकाण्ड का खुलासा, गिरफ्त में 3 हत्यारे

REPORTER-SYED/PRAYAGRAJ

प्रयागराज पुलिस ने ओला कैब ड्राइवर की सनसनीखेज़ हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए घटना में शामिल तीन अभियुक्तों गिरफ़्तार जेल भेज दिया है। गौरतलब है की 11 मई की देर रात कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा इलाहाबाद रेलवे स्टेशन से ओला कैब बुक कराया गया।

12 मई की सुबह तक ओला ड्राइवर के घऱ वापस न आने तथा मोबाइल पर भी सम्पर्क न होने पर परिजनों ने कैण्ट थाने में गुमशुदगी दर्ज़ कराई थी। जिसके बाद कैण्ट पुलिस जांच में जुट गई। 13 मई की दोपहर में सराय इनायत थाना क्षेत्र में एक युवक का अधजला शव मिलता है जिसके बाद परिजनों ने गायब ओला ड्राइवर के रुप में शव की पहचान की।

prayagraj

वहीं इस सनसनीखेज़ घटना क़ो लेकर प्रयागराज पुलिस अपनी तफ्तीश में जुटी हुई थी। इसी बीच आज़ पुलिस क़ो सर्विलांस और मुखबिर के जरिए सूचना मिली की ओला कैब ड्राइवर की हत्या की घटना क़ो अंजाम देने वाले तीनों आरोपी शहर के चौफटका इलाके में मौज़ूद हैं जोकि कहीं भागने की प्लानिंग कर रहे हैं।

इसी बीच पुलिस ने आरोपियों क़ो घेराबंदी कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल दो अदद चाकू व मृतक का मोबाइल फ़ोन ओला कैब वैगनआर कार क़ो बरामद किया है।

पकड़े गये आरोपियों ने पूंछतांछ में बताया की हम तीनो लोगों ने मिलकर ओला कैब कार क़ो बुक करके शहर से दूर ले जाकर ड्राइवर क़ो मारकर लूटने की योजना काफ़ी पहले से बनाई थी. जिसके लिए हम लोग लगातार स्टेशन और उसके आसपास लगातार एकत्र होते रहे।

इसी बीच 11 मई की देर रात्रि ओला कैब (यूपी 70 जीटी 8523) क़ो बुक किया. जिसमें चालक के बगल में एक युवक व दो अन्य पीछे की सीट पर बैठ गये।

रेलवे स्टेशन से कार क़ो हण्डिया सराय इनायत क्षेत्र में ले गये जहां पर योजनानुसार एक ने कैब क़ो पेशाब करने के बहने रुकवाया और पीछे बैठे युवकों ने ड्राइवर के गले में फंडा डाल दिया.

जिसके बाद दोंनो ने ड्राइवर पर ताबड़तोड़ चाकुओं से वार शव क़ो कैब की पिछली सीट पर डालकर सराय इनायत थाना क्षेत्र के मुमतजीपुर के पास झाड़ियों में फेंक दिया।

कई इलाको में आज भी होता है बाल विवाह, नेपाल में शुरू हुई इसे रोकने की मुहिम

ड्राइवर के पास 7 सौ रुपए दो अदद मोबाइल व ओला कैब कार क़ो लेकर फ़रार हो गये थे। फिलहाल पकड़े गये आरोपियों क़ो पुलिस ने जेल भेज दिए है। एसएसपी अतुल शर्मा ने बताया की पकड़े गये तीनों आरोपियों की फिलहाल ये पहली घटना बताई जा रही है इनके द्वारा किए गये घटना से ऐसा लगता है की ये इनकी प्रारम्भिक घटना है।

LIVE TV