प्रयागराज जिला प्रशासन ने बुद्धजीवियों के साथ की बैठक, सभी धर्मों से शांति की अपील

REPORT:-SYED RAZA/PRAYAGRAJ

शहर में अमन चैन बरकरार रखने की अपील, बैठक में बुद्धिजीवियों ने भी रखे अपने विचार,सीएए के विरोध में जिले में नहीं हुई कोई हिंसा, प्रशासन ने सूझबूझ से लोगों को शांत कराया,बैठक में कमिश्नर, एडीजी, डीआईजी रहे मौजूद,डीएम और एसएसपी भी बैठक में रहे मौजूद.

जिला प्रशासन की बैठक

शहर में अमन शांति के लिए आज़ पुलिस हेड क्वार्टर में जिला शासन व प्रबुध्द जनों की बैठक हुई। बैठक में शहर के सभी वर्गो के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। इलाहाबाद केन्द्रीय विश्विद्यालय के कई प्रोफ़ेसर, हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति व अधिवक्ताओं के साथ साहित्यकार और सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए। बैठक मे सभी वर्ग के लोगों ने शहर मे अमन शांति बनाए रखने के लिए अपने विचार व्यक्त किए।

बैठक में शांति की अपील-

डीआईजी कविन्द्र प्रताप सिंह ने कहा की यह शहर सिर्फ़ गंगा जमुना अदृश्य सरस्वती के संगम के लिए जाना ही नहीं जाता है बल्कि यहां पर धार्मिक संगम भी दिखता है मजहबी प्यार भी दिखता है। पिछले दिनों शहर मे एनआरसी और सीएए को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन मे बड़ी संख्या मे लोग शामिल हुए। लेकिन प्रशासन और प्रबुद्ध जनों की सूझबूझ के बदौलत कोई भी अप्रिय घटना शहर मे नहीं घटी।

CAA के विरोध के चलते यूपी के पीलीभीत में 300 से ज्यादा पर दर्ज हुआ मुकदमा, गिरफ्तारी जल्द

वहीं उन्होने बताया की कुछ लोगों ने शहर मे अमन शांति बिगाड़ने की कोशिश किए उन्हे चिन्हित किया जा रहा है उन पर सख़्त कारवाई की जायेगी। आगे भी शहर मे आपसी भाईचारा और शांति क़ायम रहे इसको लेकर आज़ इस बैठक में सभी से अपील भी की गई।

बैठक मे एडीजी ज़ोन सुजीत पाण्डेय कमिश्नर आशीष गोयल, डीआईजी कविन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी भानू चन्द्र गोस्वामी एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज सहित कई अन्य अधिकारी भी मौज़ूद रहे।

LIVE TV