
REPORT- Ritik Dwivedi/Pilibhit
यूपी के पीलीभीत में धारा 144 लागू होने के बाद भी सीएए का विरोध कर करने पर 300 से ज्यादा लोगो के खिलाफ तीन थानो में एफआईआर दर्ज की गयी है और पुलिस पहचान के आधार पर गिरफतारी के प्रयास कर रही है.
पीलीभीत की कोतवाली पूरनपुर पुलिस ने 6 नामजद सहित 150 लोगो पर मुकदमा दर्ज किया है इन लोगो पर आरोप है कि प्रषासन के मना करने के बावजूद शनिवार को सैकडो लोग सडक पर आ गये और माहौल खराब करने की कोशिश की।
बीसलपुर में 155 के खिलाफ मुकदमा दर्ज-
इसके साथ ही कोवताली बीसलपुर में 28 नामजद व 115 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है साथ ही आठ लोगो को गिरफतार कर लिया है अन्य आरोपियो की गिरफतारी को लेकर दबिष दी जा रही है वही सदर कोतवाली पुलिस ने भी 21 लोगो के खिलाफ फेसबुक पर भडकाउ पोस्ट करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है.
भारत में इन देशों से आते हैं सबसे ज्यादा शरणार्थी, जानें कौन है वह देश
एफआईआर दर्ज होने के बाद लोगो में हडकंप मच गया है गौरतलब है कि नागरिक संषोधन कानून को लेकर पीलीभीत में धारा 144 लगायी गयी है किसी भी सार्वजनिक स्थान पर भीड लगाना मना होने के बावजूद लोग इकठठा हुए और पुलिस ने कार्यवाही की। हालाकि पीलीभीत में किसी भी तरह की कोई हिंसा नही हुई है, प्रषासन ने दो दिन तक इंटरनेट भी बन्द किया था जो कल बहाल किया गया है.