प्रभास की नकल कर बाहुबली फैंस की लिस्ट में शामिल हुए शिल्पा शेट्टी के बेट ‘वियान राज कुंद्रा, देखें वायरल वीडियो
फिल्म बाहुबली आज भी चर्चा में बनी हुई है. ये फिल्म भारतीय सिनेमा को नए स्तर पर लेकर गई. बाहुबली फैंस की लिस्ट में शिल्पा शेट्टी के बेट वियान राज कुंद्रा का नाम जुड़ गया है.
एसएस राजामौली की ऐतिहासिक फिल्म बाहुबली आज भी चर्चा में बनी हुई है. ये फिल्म भारतीय सिनेमा को नए स्तर पर लेकर गई. मूवी के पावरफुल स्टंट सीन और दमदार गाने आज भी लोगों को याद हैं. बाहुबली फैंस की लिस्ट में शिल्पा शेट्टी के बेटे वियान राज कुंद्रा का नाम जुड़ गया है. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे प्रभास की नकल उतारने की कोशिश कर रहे हैं.
Video :- Crime Report : गाजियाबाद में सनसनीखेज वारदात…
राज कुंद्रा-शिल्पा शेटटी ने बेटे का ये वीडियो इंस्टा पर शेयर किया है. वीडियो में टीवी पर बाहुबली पार्ट 1 का फेमस सीन चल रहा है. जिसमें प्रभास शिवलिंग को कंधे पर उठा रहे हैं. प्रभास की नकल करते हुए वियान हाथ में कुर्सी उठाए खड़े हैं. हूबहू प्रभास की तरह सीन करने की कोशिश कर रहे हैं. बाद में वे कुर्सी को नीचे रखकर डांस करते हैं. 8 साल के वियान का ये वीडियो काफी मजेदार है.
शिल्पा ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ”पता नहीं कहां से वियान ये सब सीख रहा है. उसने अभी तक ये फिल्म भी नहीं देखी है. इसे जींस कहते हैं. ये विचित्र माया. मूवी का बैकग्राउंड स्कोर मेरी सोच से मेल खाता है. सबसे फनी ये है कि वियान लिपसिंक करने की कोशिश कर रहा है. वो भी तब जब उसे गाने के बारे में कुछ नहीं पता.”
https://www.instagram.com/p/BuyJjj0BvCK/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
https://www.instagram.com/p/BuyCHb_ggoz/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
वहीं राजुकंद्रा ने बेटे का वीडियो शेयर कर उसे #Chairbali बताया. साथ ही ये भी लिखा कि मुझे आश्चर्य है कि कहां से इसमें एक्टिंग का कीड़ा आया है. वे बेटे के बाहुबली एक्ट को देखकर सरप्राइज हुए.
मालूम हो शिल्पा और राज कुंद्रा अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेटे की तस्वीरें और वीडियो अक्सर शेयर करते रहते हैं.