रायबरेली में पूर्व प्रधान समेत पांच की हत्या

ऊंचाहाररायबरेली। ऊंचाहार के इटौरा बुजर्ग गांव की प्रधानी को लेकर चल रही रंजिश सोमवार रात में तब्दील हो गई। प्रधानी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे देवरा (प्रतापगढ़) के पूर्व प्रधान का गांव के लोगों से विवाद हो गया। इस पर ग्रामीणों ने तीन युवकों को पीट-पीटकर मार डाला। वहीं कार में बंद देवरा के पूर्व प्रधान समेत दो युवकों को आग के हवाले कर दिया।

मूलरूप से प्रतापगढ़ के संग्राम गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरा गांव के पूर्व प्रधान रोहित शुक्ल के भाई देवेश शुक्ल की ससुराल इटौरा बुजुर्ग के पूरे भुसई पांडेय का पुरवा में है। रोहित इटौरा बुजुर्ग से प्रधानी का चुनाव लड़ना चाहता था। चुनाव को लेकर रोहित की वर्तमान ग्राम प्रधान रामश्री के बेटे राजा यादव उर्फ विजय बहादुर से रंजिश हो गई। सोमवार रात लगभग आठ बजे रोहित अपने छह साथियों के साथ सफारी गाड़ी से प्रधान के घर इटौरा बुजुर्ग गांव के मजरा आप्टा पहुंचा।

तालाब में डूब कर दो बच्चों की मौत, एक को ग्रामीणों ने बचाया

बताते हैं कि वहां उसके साथियों ने हवाई फायरिंग की और प्रधान के घरवालों को ललकारा। इसी बीच गांव के लोग एकत्रित हो गए और रोहित व उसके साथियों को मारने के लिए दौड़ा लिया। इस पर सभी गाड़ी पर सवार होकर भागे लेकिन रास्ते में ही उनकी कार खंभे से टकराकर पलट गई। अनूप मिश्र, अंकुश मिश्र, नरेश शुक्ल, देवेश शुक्ल व वीरू पांडेय कार से निकलकर भागने लगे। गांव वालों ने अनूप, अंकुश और नरेश को पकड़ लिया और खेत में ही पीट-पीटकर मार डाला। भीड़ ने पेट्रोल डालकर गाड़ी में आग लगा दी, जिसमें रोहित व बृजेश जिंदा जल गए।

रात में ही ग्राम प्रधान के पुत्र विजय यादव, प्रदीप यादव व कृष्ण कुमार यादव पुत्रगण संतराम यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। एक अन्य आरोपी पूर्व ब्लाक प्रमुख रोहनिया शिव कुमार यादव अभी फरार है।

LIVE TV