प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की धर्मपत्नी का ऋषिकेश स्थित श्रीश्री रविशंकर के आश्रम में हुआ भव्य स्वागत…

REPORTER- VINEETA KHURANA
RISHIKESH

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की धर्मपत्नी जशोदाबेन आज उत्तराखंड में अपनी धार्मिक यात्रा के लिए ऋषिकेश स्थित श्रीश्री रविशंकर के आश्रम में पहुँची, जहां आश्रम सेवको ने उनका भव्य स्वागत फूलमाला पहनाकर किया हैं।

 

इस दौरान उन्होंने आश्रम में आयुष यज्ञ व मेडिटेशन में भी हिस्सा लिया, जिसके बाद वह प्रधानमंत्री के आध्यात्मिक गुरु ब्रह्मलीन स्वामी दयानंद सरस्वती के आश्रम पहुँची जहां उन्होंने ब्रह्मलीन सन्त स्वामी दयानन्द सरस्वती की समाधि स्थल पर मत्था टेका, जिसके बाद वह देर शाम परमार्थ निकेतन आश्रम में पहुँची जहां उन्होंने स्वामी चिदानंद सरस्वती मुनी के सानिध्य में गंगा आरती में भाग लिया। जहा रात्रि विश्राम भी किया।

हाथी के हमले में मृतकों को मातृ सदन ने एक करोड़ रुपये मुआवजा की मांग

वही उनकी धार्मिक यात्रा राजनीति की भेंट चढ़ गई, आयोजको द्वारा जहा यात्रा को गैरराजनीतिक बताया गया था लेकिन आज हरिद्वार पहुचने के साथ ही ऋषिकेश के एक राज्यमंत्री ने उनकी धार्मिक यात्रा को हाईजैक कर लिया और उन्हें ऋषिकेश के रास्ते मे पढ़ने वाले अपने घर ले गए हैं।

दरअसल राज्यमंत्री के घर मे खाने की व्यवस्थाओं के कारण आश्रम में उनके भोजन की व्यवस्था भी धराशायी हो गई, वही उन्होंने आते ही उन्होंने श्री रविशंकर के आश्रम में आयोजित नो ग्रहों व आयुष पूजा में शामिल हुई, जहा पंडित हिमांशु ने गृह शांति की पूजा करवाई, इस दौरान उनके साथ निजी सचिव ओमप्रकाश नरवरिया, छोटे भाई अशोक मोदी, उनकी भाभी जशोदाबेन(जस्सी) बेन व भतीजी रेणुका, दामाद केतन मोदी, पोती बंशी मौजूद रही।

LIVE TV