प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे बालासाहेब विखे पाटिल की आत्मकथा का विमोचन, पढ़े पूरा अपडेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्व केंद्रीय मंत्री बालासाहेब विखे पाटिल की आत्मकथा का विमोचन करेंगे। बालासाहेब विखे पाटिल कई बार लोकसभा के सदस्य रह चुके है। पीएम मोदी ‘प्रवर रूरल एजुकेशन सोसाइटी’ का नाम बदलकर ‘लोकनेते डॉ बालासाहेब विखे पाटिल प्रवर रूरल एजुकेशन सोसाइटी’ रखेंगे

वहीं साल 2016 में 84 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद करते हुए कहा, पाटिल की आत्मकथा का नाम ‘देह वीचवा करणी’ (अपना जीवन किसी नेक काम के लिए समर्पित करना) है। बाला साहेब ने अपना पूरा जीवन लोगों की मदद और समाज की भलाई करने में लगा दिया।   

आपको बता दें, ‘प्रवर रूरल एजुकेशन सोसाइटी’ की स्थापना 1964 में अहमदनगर जिले के लोनी में की गई थी। इसका मकसद ग्रामीण जनता को वैश्विक स्तरीय शिक्षा प्रदान करना और लड़कीयों को मजबूत बनाने के लिए की गई थी। यह संस्था स्टूडेंटस को शैक्षिक, सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, शारीरिक और मनोवैज्ञानिक विकास के मुख्य मिशन के साथ काम कर रहा है।

LIVE TV