प्रदेश में शिक्षा को और बेहतर बनाने लिए नए शिक्षा मंत्र करने जा रहे ये काम

REPORT- ANIL TIWARI

सिद्धार्थनगरः योगी सरकार के नए बेसिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ सतीश द्विवेदी के गृह जनपद सिद्धार्थनगर में पहली बार पहुचने पर लोगो ने जोरदार स्वागत किया ।इस अवसर पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग को और बेहतर बनाने को लेकर बातचीत की। साथ ही अति पिछड़े जिलों के शिक्षकों को भी स्थानांतरण में मौका देने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करने का आश्वासन भी दिया।

डॉ सतीश द्विवेदी बेसिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनने के बाद सिद्धार्थनगर में पहली बार पहुंचने पर स्थानीयलोगो ने फूल मालाओ से उनका जोरदार स्वागत किया। हर कोई उन्हें फूल मालाओ से स्वागत करने को लेकर आतुर था। दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कई नए खुलासे किये। बेसिक शिक्षा में बच्चो को बेहतर शिक्षा देने के प्रयासों को लेकर उन्होंने अपनी योजना को भी साझा किया।

इस दौरान अति पिछड़े जिलों में चयनित 8 जिलों में कार्यरत शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर भी बात की। इन जिलों में योगी सरकार बनने के बाद से स्थानांतरण पर रोक लगा दी गई थी। जिससे कई वर्षो से अपने जिलों में स्थान्तरण की आस लगाए शिक्षकों निराशा बनी हुई है। इनके स्थानांतरण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत कर मार्ग निकलने का आश्वासन भी दिया। जिससे इन जिलों में कार्यरत शिक्षकों में अपने जिलों में वापसी को लेकर आस जग गई है।

इसके साथ ही उन्होंने स्कूलों में न जाने वाले शिक्षकों व साफ सफाई को लेकर किये जाने वाले नए प्रयासों को भी बताया। उन्होंने कहा की योगी सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने को लेकर कई बड़े प्रयास कर रही रही है.जिसका परिणाम आपको २ महीने के अंदर देखने को मिलेगा।

 नदी अतिक्रमण पर हटाने पर हाई कोर्ट का सख्त रूप…

नए शिक्षा मंत्री बेसिक शिक्षा गुणवत्तापूर्ण सुधार को लेकर काफी गंभीर दिख रहे है। लेकिन इसका कितना असर होगा.यह तो आने वाले समय में देखने को मिलेगा।

LIVE TV