प्रदूषण पर रोक लगाएगा “ग्रीन टैक्‍स”, 15 साल से ज्‍यादा पुराने वाहनों पर पर होगा लागू

समाचार एजेंसी पीटीआइ की एक रिपोर्ट की मानें तो केंद्र सरकार, देश की सड़कों पर दौड़ रहे 15 साल से ज्‍यादा पुराने, चार करोड़ वाहनों पर ग्रीन टैक्‍स लगा सकती है। पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा यह कदम उठाया जा रहा है। बता दें के इन चार करोड़ वाहनों में सबसे ज़्यादा वाहन कर्नाटक राज्य के हैं। कर्नाटक में करीब 70 लाख ऐसे वाहन हैं जो 15 साल से ज्‍यादा पुराने हैं।

पीटीआइ की रिपोर्ट में यह भी है कि पूरे देश में ऐसे वाहनों के आंकड़ों को डिजिटइज्‍ड करने का कार्य पहले ही सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा किया जा चूका है। यह डिजिटल रिकॉर्ड केंद्रीयकृत वाहन डाटाबेस पर आधारित है। हालांकि इनमें आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और लक्षद्वीप के आंकड़े शामिल नहीं हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 15 साल से ज्यादा पुराने जो चार करोड़ से अधिक वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं उनमें से दो करोड़ 20 साल से अधिक पुराने हैं।

इस साल जनवरी में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा लाये गए इस प्रस्ताव को राज्यों के पास विचार-विमर्श के लिए भेज दिया गया है। हालांकि कुछ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश भिन्न दरों के आधार पर ग्रीन टैक्स लगा रहे हैं।

LIVE TV