सीएम हरीश रावत और यतीश्वरानंद को नोटिस जारी

प्रत्याशियों को नोटिसदेहरादून: हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों को नोटिस जारी किये गए हैं। दोनों प्रत्याशियों के वाहनों से बिना बिल और अनुमति की प्रचार सामग्री बरामद हुई। इसे जब्त कर फेरुपुर पुलिस चौकी में जमा कराया गया है। दोनों से 48 घंटे में जवाब मांगा गया है।

प्रत्याशियों को नोटिस

मुख्यमंत्री और हरिद्वार ग्रामीण सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को जारी नोटिस के अनुसार उड़नदस्ता टीम ने बीते शनिवार को भोगपुर क्षेत्र में चेकिंग की थी।

इस दौरान एक वाहन से कांग्रेस प्रत्याशी की प्रचार सामग्री बरामद हुई थी। इसमें 100 पोस्टर, 20 मुखोटे, 100 मफलर और एक हजार पोस्टर, स्टीकर शामिल थे।

वाहन चालक प्रचार सामग्री का बिल और अनुमति मौके पर नहीं दिखा पाया। दूसरी ओर शनिवार को ही मिस्सरपुर में चेकिंग के दौरान एक वाहन से भाजपा प्रत्याशी की प्रचार सामग्री बरामद हुई थी।

इसमें 3500 पम्पलेट और हरिद्वार ग्रामीण की विकास यात्र बुक शामिल थीं। वाहन चालक बिल और अनुमति नहीं दिखा सका। रिटर्निंग ऑफिसर ने दोनों प्रत्याशियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

LIVE TV