गायत्री प्रजापति की अवैध बिल्डिंग पर चला LDA का बुलडोजर

प्रजापति की बिल्डिंगलखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व कद्दावर मंत्री और नाबालिग से रेप के आरोपी गायत्री प्रजापति के सालेहनगर स्थ‍ित अवैध बहुखंडी इमारत पर शनिवार को एलडीए ने बुलडोजर चला दिया। इमारत गिराने के लिए एलडीए को हाईकोर्ट ने आदेश दिया था। सूत्रों के अनुसार बिजनौर रोड सालेह नगर में गायत्री प्रजापति की तीन मंजिला बिल्डिंग पूरी तरह से अवैध बनी हुई थी।

प्रजापति की बिल्डिंग

जब एलडीए ने बिल्डिंग की जांच करवाई, तब इस बात का खुलासा हुआ कि पूर्व मंत्री ने पद का दुरूपयोग करते हुए बिल्डिंग का निर्माण करवाया था। इतना ही नहीं ये बिल्डिंग जिस जगह पर खड़ी थी वो भी एलडीए की ही है।

जांच में तो ये भी साफ हुआ कि प्रजापति ने इस बिल्डिंग का नक्शा आवासीय पास कराया था, लेकिन इस पर अपने रसूख का प्रयोग करके व्यावसायिक निर्माण करा लिया।

इससे पहले हाइकोर्ट ने बीते गुरुवार को गायत्री के बेटे अनुराग प्रजापति की ओर से दायर याचिका पर बिल्डिंग के ढहाए जाने पर फिलहाल रोक लगाए जाने की मांग को ख़ारिज कर दिया था।

इसके बाद कोर्ट ने याची की अंतरिम आदेश की अर्जी को खारिज करते हुए अगली सुनवाई 19 जून को नियत की थी। इस सुनवाई के दौरान कोर्ट ने एलडीए के अफसरों को भी फटकार लगाई थी।

LIVE TV