बाजार स्टॉक लिमिट को सख्ती से करेगा लागू, फिर प्याज के भाव में इतने रुपए का इजाफा…  

केंद्र और राज्य सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी आज प्याज के भाव कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. उपभोक्ताओं का सस्ता प्याज मुहैया कराना मुश्किल हो रहा है. प्याज के भाव इस कदर बढ़ गए है कि लोगों के प्लेट से प्याज गायब हो गई है. प्याज के भाव में 10 रुपये प्रति किलो का इजाफा हुआ है.

प्याज के भाव

देश में प्याज की उपलब्धता बढ़ाने के लिए देश में प्याज के लिए नए सौदे किए गए हैं. जिसकी आवक 27 दिसंबर से शुरू हो जाएगी. यह जानकारी गुरुवार को केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की ओर से आंकड़े जारी किए गए हैं.

मंत्रालय ने बताया कि अब तक करीब 30,000 टन प्याज आयात के सौदे किए गए हैं और एमएमटीसी को 15,000 टन अतिरिक्त प्याज आयात के लिए तीन टेंडर जारी करने के निर्देश दिए गए हैं. प्रत्येक टेंडर 5,000 टन के हैं.

आजादपुर मंडी एपीएमसी की कीमत सूची के अनुसार, गुरुवार को देश की राजधानी दिल्ली में प्याज का थोक भाव 22.50-75 रुपये प्रति किलो था जबकि एक दिन पहले आजादपुर मंडी में प्याज का थोक भाव घटकर 20-65 रुपये प्रति किलो पर आ गया था, जबकि आवक 946.1 टन थी जिसमें अफगानिस्तान, मिस्र और तुर्की से आयातित प्याज की आवक 396.8 टन थी. एक दिन पहले आजादपुर मंडी में प्याज की आवक 854.1 टन थी.

लगातार दूसरे दिन फिर बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में क्या है दाम

दिल्ली-एनसीआर में प्याज का खुदरा भाव अभी भी 70-120 रुपये प्रति किलो है. प्याज के दाम पर लगाम लगाने के लिए इससे पहले नौ दिसंबर को केंद्र सरकार ने खुदरा व्यापारियों के लिए प्याज की स्टॉक लिमिट पांच टन से घटाकर दो टन कर दिया था, हालांकि थोक कारोबारियों के लिए प्याज की स्टॉक लिमिट 25 टन को यथावत रखा गया था.

मंत्री राम विलास पासवान ने सभी राज्यों के सीएम को पत्र लिखकर बीच का रास्ता अपनाकर तत्काल कार्रवाई करने को कहा है. इस कार्रवाई के बाद से बाजार में प्याज की उपलब्धता काफी बढ़ जाएगी.  बाजार स्टॉक लिमिट को सख्ती से लागू करेगा और साथ ही सभी नियम का पालन भी करेगा ताकि जनता तक प्याज उचित भाव में पहुंच सके.

LIVE TV