उत्तराखण्ड: हिमालय और बुग्यालों को बचानें के लिए युवाओं नें पोस्टर अभियान की शुरुआत

उच्च हिमालयी क्षेत्र रुपकुण्ड की तलहटी में मां नंदा की वार्षिक लोकजात यात्रा में वेदनी बुग्याल पहुंचे कई युवाओं नें पोस्टरों के जरिए लोगों को हिमालय बुग्याल संरक्षण और संवर्धन का संदेश दिया। गढभूमि एडवेंचर, चेज हिमालय, पहाडी ट्रैवलर्स, मीनाकृति – द ऐपण प्रोजेक्ट, रूपकुण्ड ट्रैकिंग एजेंसी से जुड़े युवाओं नें बुग्याल बचाओ, बुग्याल में मानवीय हस्तक्षेप कम करनें, बुग्याल को पालीथीन मुक्त करनें, बुग्याल को आग से बचाने, बहुमूल्य जड़ी बूटियों के संरक्षण और संवर्धन, सहित विभिन्न स्लोगनों को लिखे हुये पोस्टरों के जरिए लोगों को हिमालय बचानें का संदेश दिया।

मां नंदा देवी की लोकजात में वेदनी बुग्याल पहुंचे सभी ने इस अनूठी पहल का स्वागत किया। सभी को उम्मीद है कि आनें वाले समय में वेदनी बुग्याल से शुरू ये पोस्टर अभियान लोगों को हिमालय, पहाड़, बुग्याल के संरक्षण और संवर्धन के लिए जागरूक करेगा। हिमालय के जानकार और लोक संस्कृति कर्मी संजय चौहान कहते हैं कि सबका दायित्व है कि वे हिमालय के संरक्षण और संवर्धन में बढ चढकर हिस्सा ले।

इस पोस्टर प्रदर्शनी के अवसर पर ऐपण गर्ल मीनाक्षी खाती, गढभूमि एडवेंचर के सीईओ हीरा सिंह गढ़वाली, चेज हिमालय के सीईओ विमल मलासी, पहाडी ट्रैवलर्स के सीईओ आदित्य शाह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

मां नंदा की वार्षिक लोकजात यात्रा में वेदनी बुग्याल पहुंचे लोगों को वेदनी बुग्याल की सुंदरता और नंदा घुंघुटी हिमालय शिखर के अप्रतिम सौंदर्य नें अभिभूत कर दिया तो यहां के नाना प्रकार के औषधीय पादपों के बारे में जानकारी भी हासिल की।

यहां पहुंचे युवक युवतियों ने स्वच्छता अभियान चलाकर कूडा और प्लास्टिक एकत्रित करके वापस लाये। ट्रैकिंग से जुड़े गढभूमि एडवेंचर के सीईओ हीरा सिंह गढ़वाली और उनकी टीम के सदस्यों और वन विभाग द्वारा नंदा की वार्षिक लोकजात यात्रा के दौरान वेदनी बुग्याल में साफ सफाई की और वहां पर कूड़ा और प्लास्टिक एकत्रित करके अपनें साथ वापस लाये। हीरा सिंह गढ़वाली का कहना है कि हमें बुग्यालो को हमेशा स्वच्छ बनाये रखना चाहिए। इस दौरान वन विभाग की टीम भी रही मुस्तैद।

LIVE TV