पोर्नोग्राफी केस: राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किलें, 27 जुलाई तक बढ़ी रिमांड

पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार कारोबारी और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस शिल्‍पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा और रियान थोर्प को 27 जुलाई तक पुलिस कस्‍टडी में भेजा गया है। राज कुंद्रा की रिमांड आज खत्‍म हो रही थी। कुंद्रा को सोमवार रात गिरफ्तार किया गया था। उन पर अश्लील सामग्री के निर्माण और प्रसार का आरोप है।

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फरवरी माह में प्रेस कॉन्फ्रेंस में अश्लील फिल्म बनाने और उसे ऐप्प पर अपलोड करने के बारे में खुलासा किया था। पुलिस ने मंगलवार को प्रेस कान्‍फ्रेंस में कहा था कि मामले में हमने जांच में पाया है कि राज कुंद्रा मुख्य साजिशकर्ता हैं। उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले हैं। राज कुंद्रा को सोमवार देर रात पुलिस पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था। उनके पूर्व असिस्टेंट उमेश कामत ने कथित तौर पर उनका नाम लिया था। पुलिस ने कहा था कि राज कुंद्रा ‘प्रमुख साजिशकर्ता’ प्रतीत होता है उसके ऑफिस से अश्लील क्लिप और ईमेल सहित आपत्तिजनक सबूत पाए गए। पुलिस के मुताबिक, अश्लील सामग्री का निर्माण और संचालन राज कुंद्रा के मुंबई ऑफिस से किया गया था। कुंद्रा “हॉटशॉट्स” ऐप पर अश्लील सामग्री के निर्माण और स्ट्रीमिंग में भी शामिल थे।

मुंबई पुलिस ने यह भी कहना है कि अब तक लगभग 7.5 करोड़ रुपये जब्त किए जा चुके हैं और संभवत: कुंद्रा ने भारत में सख्त अश्लीलता विरोधी कानूनों से बचने के लिए ब्रिटेन में एक कंपनी बनायी हो सकती है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया था कि अश्लील फिल्म बनाने और प्रसारित करने के आरोप में गिरफ्तार कारोबारी राज कुंद्रा और उनके समूह के अन्य सदस्यों के बीच व्हाट्सऐप पर हुई बातचीत से संकेत मिला है कि गूगल प्ले द्वारा नीति के उल्लंघन के कारण ओटीटी ऐप हॉटशॉट को ब्लॉक करने के बाद उन्होंने दूसरी योजना तैयार कर रखी थी।

LIVE TV