TRAI का ऐलान, इस साल के अंत तक में मिलेगी सेट-टॉप बॉक्स सुविधा की पोर्टेबिलिटी..

नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण TRAI उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है। शुक्रवार को TRAI ने कहा कि वह टीवी सेट टॉप बॉक्स में भी मोबाइल सिम की तरह पोर्टेबिलिटी के सभी विकल्पों पर विचार कर रहा है। नियामक ने उम्मीद जताई है कि इस इस साल के अंत तक इसका रास्ता निकाल लेगा।

TRAI का ऐलान, इस साल के अंत तक में मिलेगी सेट-टॉप बॉक्स सुविधा की पोर्टेबिलिटी..यदि ऐसा होता है तो ग्राहकों को बहुत बड़ी सुविधा मिल जाएगी क्योंकि सेट टॉप बॉक्स ग्राहक किसी टीवी डीटीएच की सेवा लेने के बाद कंपनी से बंध जाते हैं। अभी सुविधा देने वाली सभी कम्पनियों का सेट टॉप बॉक्स अलग होता है।

तेज रफ़्तार बाइक ने मारी दो लोगों को टक्कर, हालत गंभीर

डीटीएच एवं केबल सेवाओं में चैनल के हिसाब से भुगतान की नयी प्रणाली के बारे में विनियामक ने कहा कि इससे बाजार में उपलब्ध बेहतर विकल्प को चुनने में मदद मिलेगी।

मोबाइल सिम की तरह ही अगर कोई ग्राहक अपना सेवा प्रदाता बदलना चाहता है तो उसे उस कंपनी का सेट टॉप बॉक्स खरीदने के लिए अच्छी खासी धन राशि खर्च करनी पड़ती है। ऐसी स्थिति में पुराना सेट टॉप बॉक्स किसी काम का नही रह जाता है और इलेक्ट्रॉनिक कचरा बन जाता है।

डुमरियागंज संसदीय क्षेत्र में दर्जन भर से ज्यादा बूथों पर EVM खराबी की ख़बरें

भारतीय दूरसंचार सेवा प्रदाता ने बयान जारी कर कहा है कि उसने सेट टॉप बॉक्स की पोर्टेबिलिटी को लागू करने के लिए विकल्प तलाशने के लिए एक वर्कशॉप का आयोजन किया था। ट्राई ने कहा कि बाजार को अधिक खुला और प्रतिस्पर्धी बनाने एवं ग्राहकों को अधिक विकल्प उपलब्ध कराने की दिशा में सेट टॉप बॉक्स की पोर्टेबिलिटी का मुद्दा काफी अहम है

LIVE TV