पैसों के लालच में डॉक्टर के इलाज के दौरान हुई मरीज की मौत, मामला छिपाने का किया प्रयास !

रिपोर्ट – विनीता खुराना

ऋषिकेश : इलाज के दौरान हुई मरीज की मौत पर परिजनों ने किया क्लीनिक पर हंगामा | पुलिस ने मौके पर पहुंच मामला शांत किया |डॉक्टरों के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज |

निर्मल आश्रम हॉस्पिटल के डॉक्टर शोएब द्वारा कागजों को छुपाने की गई कोशिश | सीसीटीवी में कैद हुई वीडियो |

ऋषिकेश चंद्रेश्वर नगर मैं रहने वाले शिवरतन की माता जी अपेंडिक्स की बीमारी से ग्रस्त थी | जिस को इलाज के लिए निर्मल आश्रम हॉस्पिटल लाया गया था  |

हॉस्पिटल में तैनात डॉक्टर शोएब ने जांच पड़ताल व टेस्ट के बाद ऑपरेशन की सलाह दी और कहा कि यहां पर आप ऑपरेशन करवाते हैं तो ₹100000 खर्च आएगा लेकिन ऑपरेशन तो मैंने ही करना है |

देहरादून रोड स्थित कंडारी नर्सिंग होम में अगर आप अपनी माताजी का ऑपरेशन कर वाओगे तो यही ऑपरेशन ₹50000 मात्र में हो जाएगा|

डॉक्टर साहब की सलाह पर चंदेश्वर नगर निवासी शिवरतन ने अपनी माता जी को कंडारी नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया डॉक्टर द्वारा जब उनका ऑपरेशन किया जा रहा था तो अचानक ही उनकी मौत हो गई |

मौत को छिपाने के लिए आनन-फानन में डॉक्टरों ने महिला के शव को टाँके लगा कर शिवरतन व दमाद सुरेंदर को बुलाया और कहा कि आपकी सांस की तबीयत बहुत ज्यादा सीरियस है आप इनको तुरंत ही जौलीग्रांट ले जाइए|

राजधानी की पुलिस ने सर्विलांस पर लगे 55 एंड्राइड फ़ोन किये बरामद, मालिकों को किये वापस !

चंद्रेश्वर नगर निवासी शिवरतन का कहना है कि जब हम लोग माताजी को लेकर अस्पताल पहुंचे तो जॉली ग्रांट अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया |

हमारे द्वारा जब डॉक्टर से कहा गया कि आपने ऐसा क्यों किया तो यह लोग हमारे खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए ऋषिकेश व आसपास के कई क्लीनिक के डॉक्टरों के साथ मिलकर पहुंचे |

लेकिन पुलिस ने हमारे खिलाफ शिकायत दर्ज करने से इंकार कर दिया वही मृतक महिला के परिजनों ने कंडारी नर्सिंग होम के बाहर जमकर हंगामा किया |

देर रात्रि ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को शांत कराया और पीड़ित व्यक्ति के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने निर्मल आश्रम में तैनात डॉक्टर शोएब व कंडारी नर्सिंग होम के संचालक डॉ कंडारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है | और जांच के बाद कार्रवाई करने के बात कही |

 

 

LIVE TV