भारत-अमेरिका के साझा प्रयासों को मिली बान की सराहना

पेरिस समझौतेन्यूयॉर्क| संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने भारत और अमेरिका द्वारा पेरिस समझौते को लागू कराने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जमकर सराहना की है। प्रेस को जारी एक बयान में कहा गया है, “दोनों देश जल्द से जल्द पेरिस समझौते पर अमल के लिए जो घरेलू कदम (2016 में उठाए जा रहे कदमों सहित) उठा रहे हैं और जलवायु परिवर्तन की समस्या के निवारण के लिए जो सहयोगपूर्ण प्रयास कर रहे हैं, उसका महासचिव ने स्वागत किया है।”

पेरिस समझौते की सराहना

बयान के मुताबिक, बान ने दोनों देशों द्वारा कम ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन करने वाली विकास की रणनीतियों का अनुशीलन करने और मांट्रियल समझौते, इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन एसेंबली एवं जी-20 के जरिए इस साल ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन घटाने के सफल परिणाम को लेकर भी सराहना की है।

पेरिस समझौते के लिए भारत और अमेरिका की संयुक्त घोषणा और 22 अप्रैल के ऐतिहासिक करार पर हस्ताक्षर समारोह, इस समझौते को सफलतापूर्वक लागू करने की दिशा में तेजी से बढ़ती ताकत व गति को दर्शाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं। उनकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात के दौरान जलवायु परिवर्तन बातचीत के प्रमुख मुद्दों में से एक था।

सूत्रों ने कहा कि भारत जल्द से जल्द पेरिस कोप-21 समझौते से जुड़ने को लेकर सहमत हुआ है।

अब तक इस समझौते पर 177 देशों ने हस्ताक्षर किए हैं, जबकि 17 ने पेरिस समझौते को अंगीकार किया है।

LIVE TV