पूर्व IAS की केशव को सलाह- इज्जत बचानी हो तो बीजेपी छोड़कर बाहर आ जाए
यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव बीजेपी कमल के फूल के नेतृत्व में लड़ेगी। उन्होंने यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम नहीं लिया। जिसके बाद इसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरु हो गई है। ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले अमित शाह ने भी कहा था कि अगली बार भी नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने इसके लिए जरूरी है कि योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बने। दोनों नेताओं के विरोधाभासी बयान सामने आने के बाद पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह की टिप्पणी सामने आई है। उन्होंने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या को सलाह दी है।
सूर्य प्रताप सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया और केशव प्रसाद मौर्या को बीजेपी छोड़ने की सलाह दे डाली। उन्होंने कहा कि केशव प्रसाद मौर्या को लाल कृष्ण आडवाणी बनना है या कल्याण सिंह वह उन्हें खुद ही तय करना होगा। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, “केशव_मौर्य को आडवाणी बनाना है या स्वाभिमानी कल्याण सिंह, खुद तय करें। अपनी इज्जत बचानी है तो आज समय है,लात मारकर BJP से बाहर आएं और हीरो बन जानयें। खिसियानी बिल्ली बनकर खंभा नौंचने या स्टूल पर बैठने से बची खुची इज्जत भी तेजी से जा रही है।”