पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई वह 63वें व्यक्ति जिन्हें मिलने जा रही यह सुरक्षा

केंद्र सरकार ने भारत के पूर्व प्रधान न्यायधीश और राज्यसभा सांसद रंजन गोगोई को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्टस में सूत्रों के हवाले से यह जानकारी साझा की गयी है। सूत्रों के अनुसार बताया गया कि 66 वर्षीय गोगोई को देशभर में उनकी यात्रा के दौरान CRPF के सशस्त्र कमांडो सुरक्षा प्रदान करेंगे।

आपको बता दें कि राज्यसभा सदस्य गोगोई को पहले ही दिल्ली पुलिस सुरक्षा मुहैया करवा रही थी। गोगोई नवंबर 2019 में प्रधान न्यायाधीश के पद से सेवानिवृत्त हुए और उसके बाद सरकार ने उन्हें राज्यसभा का सदस्य मनोनीत किया। सूत्रों ने बताया कि CRPF VIP सुरक्षा ईकाई है और गोगोई 63वें वह व्यक्ति हैं जिन्हें बल सुरक्षा मुहैया करवाएगा। सीआरपीएफ के 8 से 12 कमांडो का सशस्त्र सचल दस्ता यात्रा के दौरान पूर्व प्रधान न्यायाधीश की सुरक्षा करेगा। उनके घर पर भी इसी तरह का दस्ता सुरक्षा में तैनात रहेगा।

LIVE TV