पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की देर शाम प्रेसवार्ता, भाजपा सरकार पर जमकर साधा निशाना…

रिपोर्ट – सुनील सोनकर  

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शुक्रवार की देर शाम को अपने निजी दौरे पर मसूरी पहुंचे जहां पर उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए दिल्ली की आप सरकार और केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दोनों ही सरकारें जुमले बाजों की सरकार है जबकि धरातल पर दोनों ने कुछ नहीं करा है दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने के लिए कुछ नहीं किया गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत

जनकल्याण को लेकर भी कुछ खास नहीं किया गया है उन्होंने कहा कि दिल्ली में बिजली और पानी को लेकर राजनीति की जा रही है परंतु दिल्ली की जनता इससे आगे बढ़ कर देखना चाहती है और लोग दोनों पार्टियों के विकल्प के रूप में कांग्रेस पार्टी को देख रही है और इस बार कांग्रेस दिल्ली में अच्छा प्रदर्शन करेगी । कांग्रेस का दिल्ली में पिछला ट्रैक रिकार्ड काफी अच्छा है और कांग्रेस के शासन में दिल्ली में कई महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं।

उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा जारी किया गया मेनिफेस्टो काफी अच्छा है और उसके माध्यम से बिजली के बिलों में भारी छूट दी जाएगी वहीं 5 हजार रूपये  विधवा विकलांग पेंशन के साथ कुछ और पेंशन देने का भी काम किया जाएगा वहीं दिल्ली में रोजगार बढ़ाने को लेकर काम किया जाएगा क्योंकि पिछली सरकार द्वारा दिल्ली में रोजगार को लेकर कुछ भी नहीं किया गया जिस कारण नौजवान काफी परेशान है।

रायबरेली के गाँव में मिला महिला का अधजला शव, हत्या और दुष्कर्म की आशंका
हरीश रावत ने कहा कि भाजपा चुनाव के समय बोमबाडिंग की पोलिसी पर काम कर जनता को गुमराह करने का काम करती है पर जनता सब समझ चुकी है और इस बार दिल्ली के चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पडेगा।उन्होंने ईवीएम को लेकर भी शंका जताई है उनका कहना है कि लोगों में ईवीएम को डर का माहौल है लोगो को कहना है सब कुछ तो ठीक है परंतु ईवीएम को मशीन को जरा देख लीजिए जो चिंता का विषय है ।

हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी में किसी प्रकार का कलह नहीं है उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक इमारत है जो अलग-अलग ईटो और पत्थरों से बनाई गई है उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का अपने अपने आभामंडल है और सभी मिलकर कांग्रेस को मजबूत करने का काम कर रहे हैं उन्होंने कहा कि 2022 कांग्रेस का है क्योंकि वर्तमान भाजपा की सरकार द्वारा प्रदेश के विकास के लिए कुछ नहीं किया गया है और ऐसे में 2022 में प्रदेष की जनता प्रदेश की सत्ता कांग्रेस को सौंपने जा रही है जिससे प्रदेश विकास की ओर अग्रसर हो सकें।

LIVE TV