
रिपोर्ट-अखिल श्रीवास्तव/रायबरेली
देश अभी हैदराबाद में लेडी डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता को भूल नहीं पाया उसके पहले राजधानी लखनऊ से सटे वीवीआईपी जनपद रायबरेली में एक छात्रा की अधजली लाश मिलने से हड़कम्प मच गया है, आशंका जतायी जा रही है कि छात्रा के साथ पहले रेप की घटना को अंजाम दिया गया होगा और फिर मामले को दबाने के लिए उसकी हत्या कर उसे जलाया गया होगा।
घटना के 24 घण्टे से अधिक बीत जाने के बाद आईजी एस के भगत घटनास्थल पर पहुंचे और न सिर्फ घटना स्थल का निरीक्षण किया और मृतकों के परिजनो से पूछतांछ की साथ ही मामले का जल्द खुलासा करने व आरोपियो को गिरफ्तर करने की भी बात कही।
बाग में मिला युवती का शव-
दरअसल शनिवार को रायबरेली जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गंगागंज के पास ढाबे के पीछे बाग में पुलिस को एक अधजली युवती का शव मिला था जिसमे शव में मृतका के हाथ पांव रस्सी से बंधे हुए थे। घटना के 24 घंटे बाद मृतका की पहचान वंशिका गुप्ता के रूप में हुई और वह बछरांवा कस्बे की रहने वाली बताई जा रही है।
शामली में क्रॉकरी फैक्ट्री में लगी भीषण आग, हजारों की मशीनें जलकर ख़ाक
साथ ही जानकारी यह भी मिली कि मृतका बीएससी की छात्रा है और शनिवार को गंगागंज स्थित महावीर कालेज में पढ़ने गई थी और उसके बाद शाम को ही उसका शव कालेज से 2 किमी दूर बाग में जला हुआ मिला। मृतका के परिजनों ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है और आरोपियो को फासी की सजा दिए जाने की मांग की है।
वही इस मामले को जब विपक्ष की पार्टियों ने मुद्दा बनाना शुरू किया तो पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए खुद इस मामले में आईजी जोन एस के भगत घटना स्थल पर आए और निरिक्षण किया साथ ही जल्द से जल्द घटना के खुलासे की बात कही।