पनामगेट के बाद नवाज शरीफ को महंगी पड़ी ‘घरवापसी’, बन गए मासूम के हत्यारे

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफलाहौर| पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के ‘घरवापसी’ काफिले में शामिल तेज रफ्तार कार से कुचलकर शुक्रवार को एक बच्चे की मौत हो गई। यह हादसा पंजाब प्रांत में लालमूसा नामक स्थान पर हुआ। प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने के बाद नवाज शरीफ जीटी रोड से होते हुए लोगों को संबोधित करते हुए वापस लाहौर आ रहे थे।

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर आफत

शिकागो में अप्रवासियों की गिरफ्तारी, निर्वासन में वृद्धि

‘डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अहमद नाम का यह बच्चा उस भीड़ का हिस्सा थी जो नवाज शरीफ का स्वागत करने के लिए लालमूसा में इकट्ठा हुई थी। माना जा रहा है कि भीड़ से निकलकर वर सड़क पर आ गया और ‘इलीट फोर्स’ से जुड़ी कार ने उसे टक्कर मार दी।

14 मिनट में गुआम पहुंच सकता है उत्तर कोरियाई मिसाइल, दिया सुबूत

सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने एक बयान जारी कर हादसे पर दुख जताया है।

बता दें, कि पनामगेट प्रकरण में नाम आने के बाद नवाज शरीफ को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा था। जिसके बाद ऐसी खबरें आई थीं कि पाकिस्तान में नवाज शरीफ का कैरियर लगभग ख़त्म हो गया है।

 

LIVE TV