
रिपोर्ट- प्रशांत मिश्रा/लखीमपुर खीरी
पूजा के लिए फूल तोड़ने को लेकर एक मदरसे के संचालक ने एक नाबालिक बच्चे को जमकर लाठी डंडों से पीट दिया मामला लखीमपुर खीरी के पलिया कोतवाली अतरिया गांव का है. जहां पर सुबह नेहाल कुमार नाम का नाबालिक युवक पूजा के लिए एक मदरसे में फूल तोड़ने चला गया.
इस पर मदरसे का संचालक नसीम खान इतना गुस्से से आग बबूला हो गया. उसने बच्चे ने नेहाल शर्मा पर चोरी का आरोप लगाते हुए जानवरो की तरह बुरी तरीके से डंडों और बेल्ट से पिटाई कर दी.
बच्चे की चीखें सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे मदरसा संचालक से बच्चे को किस तरीके से छुड़ाया बच्चे को इतनी बुरी तरह पीटा गया. उसके हाथ पैरों ओर कमर पर नीले निशान पड़ गए.
स्वच्छता वाटिका बनाकर दिया जा रहा वृक्षारोपण और प्रकृति बचाने का संदेश
इसकी सूचना बच्चे के परिजनों ने कोतवाली में दी सूचना दी घटना से ग्रमीणो में आक्रोश फैल गया ,जिसके बाद पलिया पुलिस ने मदरसा संचालक को नसीम आनन-फानन में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।