पुलिस वाले डॉक्टर साहब के नाम से मशहूर एसपी ने 4 साल के बच्चे के इलाज के लिए उठाया बीड़ा !…

रिपोर्ट – विजय पचौरी

छत्तीसगढ़ : जगदलपुर दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव इन दिनों पुलिस वाले डॉक्टर साहब के नाम से मशहूर हो रहे है | हूंगा कुंजामी नाम का व्यक्ति अपने बेटे की बीमारी को लेकर परेशान था |

एनएमडीसी का काम बंद होने के कारण आने वाली आर्थिक परेशानी से जूझ रहा हूंगा कुंजामी अपने बेटे की बिमारी को लेकर चिंतित था |

मीडिया के माध्यम से जब इसकी जानकारी दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव को हुई तो उन्होंने बिना समय गंवाए मीडिया से चर्चा कर हूंगा कुंजामी के 4 वर्षीय पुत्र राजेश कुंजामी को गांव जाकर दंतेवाड़ा लाने का निवेदन किया |

इसके बाद मीडिया की टीम हिरोली गांव के लिए रवाना हुई जहां मीडिया के बीच भय का वातावरण जरूर बना लेकिन टीम साहस दिखाते हुए आगे बढ़ी | कुछ दूर जाने के बाद रास्ता ऐसा था जहां चार पहिए से आगे जाना मुमकिन नहीं था |

इसीलिए वाहन वहीं खड़ी कर पैदल चलकर जाने का फैसला लिया गया | 7 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर मीडिया की टीम गांव पहुंची | टीम ने गांव पहुंच गांव वालों को समझाया साथ ही हूंगा कुंजामी और उनके परिवार वालों से भी बात कर बीमार बेटे राजेश कुंजामी को दंतेवाड़ा मुख्यालय लाया |

 

करंट लगने से 18 वर्षीय युवती की हुई मौत, परिजनों ने कलेक्ट्रेट में किया हंगामा !…

 

यहां एसपी अभिषेक पल्लव और उनकी धर्मपत्नी ने राजेश का चेकअप किया | उपचार कर दवाइयों के बाद खिलौने देकर बच्चे का मन बहलाया |

आपको बता दें कि बस्तर संभाग में डॉक्टर अभिषेक पल्लव पुलिस वाले डॉक्टर साहब के नाम से भी मशहूर हो रहे हैं | उन्होंने इसका परिचय अडानी के लिए हो रही हड़ताल के बीच से मानवता दिखाते हुए 4 वर्षीय राजेश का इलाज करने का पूरा जिम्मा स्वयं उठाया |

साथ ही हूंगा कुंजामी को सरकार की तरफ से हरसंभव सहायता दिलवाने का ऐलान भी किया | मीडिया की टीम का आभार व्यक्त करते हुए एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि हिरोली गांव वही गांव है जहां नक्सलियों की बड़ी पैठ है | गांव के आसपास हुए तीन से चार बार पुलिस नक्सली मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों को मार भी गिराया गया है |

 

LIVE TV