पुलिस लाइन्स में पुलिस कर्मियो को दंगा निरोधक शस्त्रों/उपकरणों के अभ्यास कराया गया
आज दिनांक 06/05/2016 को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशानुसार जनपद के पुलिस लाइन्स में पुलिस कर्मियो को दंगा निरोधक शस्त्रों/उपकरणों के अभ्यास के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक मऊ श्री शिव हरी मीणा के नेतृत्व में प्रतिसार निरीक्षक श्री शिवप्रताप सिंह द्वारा परेड का अभ्यास व दंगा निरोधक शस्त्रों/उपकरणों का अभ्यास कराया गया जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थाना प्रभारी, पुलिस कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारीगण एवं अन्डर ट्रेनिंग उप निरीक्षक परेड में उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक/प्रतिसार निरीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारी एवं अधिकारी/कर्मचारियों को बलवा ड्रिल प्रयोग के प्रत्येक चरण के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए अभ्यास कराया गया। अभ्यास के दौरान विभिन्न प्रकार के आशू गैस के रेंज व स्थान कब, कहां और कैसे फायर करना है, इसके बारे में बोध कराया गया। तत्पश्चात अन्डर ट्रेंनिंग उप निरीक्षकगणों की ट्रेनिंग सीट को चेक किया गया और आवश्यक दिशा निर्देष दिये गये।
तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस लाईन के सभागार हाल में सैनिक सम्मेलन/अपराध समीक्षा की गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक , समस्त, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना प्रभारी, प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य शाखाओं प्रभारी के उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सर्वप्रथम कर्मचारियों की समस्याओं को सुना गया एवं उसके शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित को सख्त निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में असमाजिक तत्व वाले व्यक्तियों , हिस्ट्रीशीटरों पर कड़ी नजर रखें। साथ ही साथ अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत बैंक, प्रतिष्ठान, पेट्रोल पंप एवं शराब के ठेकों के आसपास रोजाना संदिग्ध व्यक्तियो/वाहनों की समय बदल-बदल कर चेकिंग करें, कस्बा क्षेत्रों में रोजाना पैदल गश्त करें, थाने पर आने वाले प्रत्येक पीडि़त व्यक्तियों की तत्काल सुनवायी करना सुनिष्चित करें, वारंटी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी शत प्रतिशत करना सुनिष्चित करें एवं लम्बित विवेचनाओं/प्रार्थना पत्रों का निस्तारण जल्द से जल्द से करें एवं अपने- अपने थाना क्षेत्रों में रोजाना सक्रिय गश्त करें ताकि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा द्वारा थाना प्रभारी हलधरपुर संदीप यादव, थाना प्रभारी सरायलखंसी ज्ञानेश्वर मिश्र एवं थाना प्रभारी दक्षिणटोला राममूरत यादव को उनके सराहनीय कार्यों हेतु 500-500 रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना सरायलखंसी में थाना प्रभारी के आफिस का फीता काटकर उद्घाटन किया गया इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर सुशील कुमार, क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद रवीन्द्र सिंह एवं समस्त थाना प्रभारी भी उपस्थित रहे।