पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार, 6 वर्षों से फरार चल रहा था शातिर बदमाश

रिपोर्ट:-अरविन्द तिवारी/हरदोई

हरदोई की कछौना पुलिस और स्वाट टीम के साथ मुठभेड़ में 6 साल से फरार 25 हजार का ईनामी बदमाश अरविंद गुप्ता उर्फ़ छुन्ना को गिरफ्तार कर लिया। घायल अवस्था मे उसे इलाज के लिए सीएचसी कछौना ले जाया गया। एएसपी व सीओ भी मौके पर पहुंचे और घायल बदमाश से पूछताछ की। यह शातिर अपराधी वर्ष 2014 से एक डकैती व मर्डर में फ़रार चल रहा था। इसके विरुद्ध 7 मुकदमे दर्ज है।इसके पास से एक बाइक तमन्चा कारतूस व खोखा भी बरामद किया गया है।

 बदमाश गिरफ्तार

शातिर अपराधी अरविंद उर्फ छुन्ना ने वर्ष 2014 में कछौना कस्बे की एक वृद्ध महिला रविनंदिनी की निर्मम तरीके से हत्या करके उसके पास से लाखों रुपए का माल लूट लिया था। उसके बाद से यह क्षेत्र और जिले के बाहर अपराधिक घटनाओं में लगा हुआ था।इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत थी।

एसबीआई में महिला के खाते से निकाल लिए गए 5 लाख रुपये, बैंक की मिलीभगत से हुआ खेल

स्वाट टीम को एक सूचना मिली थी जिसके आधार पर कछौना के प्रभारी निरीक्षक राय सिंह की टीम के साथ हरदोई लखनऊ मार्ग पर गढ़ी गांव के पास जैसे ही इसकी घेराबंदी की, वैसे ही इसने फायरिंग शुरू कर दी।जवाबी फायर में इसके पैर में गोली लगी और यह मोटरसाइकिल सहित सड़क के किनारे गिर गया।

इसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस व कई दगे कारतूस बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त को इलाज के लिए कछौना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया गया है।मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ज्ञानंजय सिंह भी पहुंच गए।

LIVE TV