पुलिस बदमाशों की मुठभेड़, इनामी बदमाश को लगी गोली

रिपोर्ट – नीरज सिंघल

सहारनपुर। सहारनपुर के थाना नानौता पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 15 हजारी शाहरुख को मुठभेड़ कर दबोचा.

पुलिस बदमाशों

मुखबिर की सूचना पर काशीपुर व चौरा गाँव के जंगल में छिपे बदमाशों को पुलिस ने घेरा, बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर की फायरिंग.

जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक बदमाश शाहरुख पुत्र ताहिर मोहल्ला छत्ता को दबोचा, पुलिस की जवाबी कार्यवाही से बदमाश के पैर में लगी गोली.

थानाप्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि पकड़े गए बदमाश का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर हुआ फरार, कॉम्बिंग जारी.

कालीन कंपनी में फटा कम्प्रेशर मशीन, एक बुनकर मरा, दो घायल

पकड़े गए बदमाश से 315 बोर का तमंचा, 3 खोखा व 2 जिंदा कारतूस बरामद.

15 हजारी बदमाश का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास, गागलहेड़ी, नागल में लूट की वारदातों में वंचित है अभियुक्त, नानौता थाने में भी बदमाश के विरुद्ध है मुकदमे दर्ज.

 

 

LIVE TV