पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 4 इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट- ANSHUL JAIN

बदायूं—बदायूं जिले में सर्विलांस टीम और थाना फैजगंज बेहटा पुलिस ने चार शातिर इनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, यह यह चारों आरोपी लूट डकैती की वारदात को अंजाम देते थे इनके पास से 4 तमंचे,कारतूस, 4 मोबाइल, नगदी व चांदी के सिक्के बरामद किए हैं।


बदायूं जिले में सर्विलांस टीम फैजगंज बेहटा ने संयुक्त टीम के साथ दूधपुर तिराहे पर चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर आसफपुर रेलवे स्टेशन के पास लूटपाट के लिए इकट्ठा हुए 4 शातिर इनामिया अपराधियों को गिरफ्तार जेल भेजा है।

एसएसपी ने बताया कि कर्रू उर्फ धर्मपाल, राकेशपाल इलियास गुड्डू उर्फ गिरीशपाल को दोनों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन तमंचा ,4 कस्तूस, एक लौहे की रॉड, दो चांदी के बिस्किटनुमा सिक्के, कुल 5800 रुपये, 4 मोबाइल बरामद किए हैं।

कोर्ट के फैसले के बाद शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए मनोज तिवारी ने की अपील

एसएसपी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग रात 11 बजे के बाद बरेली से चंदौसी को जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के आने-जाने वाले यात्रियों से लूटपाट हेतु इकट्ठा हुए थे एवं यात्रियों को डराने व अपने बचाव हेतु तमंचे व लौहे की रॉड रखी थी।

LIVE TV