पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुखबिर की सूचना पर पकड़ी गई लाखों की चरस

रिपोर्ट – प्रशांत मिश्रा

लखीमपुर खीरी– इंडोनेपाल सीमा की कड़ी सुरक्षा को चुनौती देने से बाज नहीं आ रहें हैं तस्कर और देखा जाये तो यह तस्करी का खेल भारत नेपाल की सुरक्षा एजेसियों के नाक के नीचे चल रहा है जिसमें आये दिन तस्कर पकड़े भी जाते है।

जिसमें एक बार फिर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जहां बीते चंद दिन पहले ही इंडोनेपाल सीमा पर 80 लाख की चरस पकड़ी गई थी । वही एक बार फिर इंडोनेपाल बार्डर पर मुखबिर की सूचना पर एस एस बी और पुलिस ने लाखों रूपये की चरस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है । दरअसल पुलिस अधीक्षक खीरी पूनम के निर्देशन में संपूर्ण जनपद में अवैध मादक पदार्थों व इनका अवैध रूप से व्यापार करने वालों के विरुद्ध एक अभियान चलाया जा रहा है।

जिसमें जिले के थाना संमपूर्णा नगर में पुलिस व एस०एस०बी० की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम बसई भूदान से शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जिसके पास से एक किलो चरस बरामद हुई है जिसकी कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार लाखों रूपये की बताई जा रही है ।पकड़ा गया अभियुक्त अमरनाथ निषाद पुत्र फौजदार नि० ग्राम बसई भूदान थाना सम्पूर्णानगर बताया जा रहा है ।

जिसे उचित धाराये लगाकर जेल भेज दिया गया है ।लेकिन इधर अभियुक्त के परिजनों का आरोप है कि हमारे यहां से किसी प्रकार का कोई नशीला पदार्थ नहीं बरामद हुआ है बल्कि इसमें एक तस्कर का हाथ है जो एस एस बी को भ्रमित कर रही है और जो बाहर के भूसे के ढेर में नशीला पदार्थ बरामद हुआ है उनसे हमारा कोई मतलब नहीं है ।

भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर वकीलों ने फूंका अधिकरियों का पुतला, जानें पूरा मामला

फिलहाल इसमें भी बड़ा सवाल तो यह खड़ा होता हैं कि भारतनेपाल सीमा पर तैनात सुरक्षा कर्मियों की कड़ी सुरक्षा के बाद भी तस्करी थमने का नाम नही ले रही है जो इनकी मुखबिर करता है वो भी तस्कर का नाम लेकर फसाया जा रहा है ।

LIVE TV