पुलिस को मिली बड़ी सफलता! अवैध शराब में केमिकल मिलाकर करते थे तस्करी, अरेस्ट

रिपोर्ट -:- अश्वनी बाजपेई

औरैयाः पुलिस को मिली बड़ी सफलता , दूसरे प्रान्त की अवैध शराब को केमिकल मिलाकर और नशीला व जहरीला कर औरैया में बेचने के लिए ले जाई जा रही शराब व केमिकल समेत 1 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार , औरैया में बिकने जा रही हरियाणा ब्रांड की अवैध देशी शराब की 45 पेटियों व 35 लीटर केमिकल समेत कार चालक को किया गिरफ्तार , वैगन आर कार से लाई जा रही थी हरियाणा ब्रांड की शराब , पुलिस अधीक्षक ने इस बड़ी सफलता पर पुलिस टीम के लिए इनाम की घोषणा की ।

जहरीली अवैध शराब के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के तहत आज यूपी के औरैया जनपद में अछल्दा थाना पुलिस ने वैगन आर कार से बिक्री के लिए ले जाई जा रही अवैध हरियाणा ब्रांड देशी शराब की 45 पेटी (जिसमे 2160 क्वार्टर) अनुमानित मूल्य लगभग 1 लाख 25 हजार समेत शराब को और अधिक जहरीला करने वाला केमिकल 35 लीटर भी बरामद किया ।

स्वैट टीम व थाना पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर अछल्दा थाना क्षेत्र के डाडी तिराहे पर एक वैगन आर कार को रोका जिसपर कार का ड्राइवर व गिरोह का सरगना भागने में सफल रहा जबकि कार सवार एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया , तलाशी के दौरान कार से 45 पेटी अवैध जहरीली शराब समेत शराब को और अधिक तीव्र करने वाले केमिकल को बरामद किया ।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार यह गिरोह दूसरे प्रांत की शराब को अवैध तरीके से यहां लाकर केमिकल व यूरिया इत्यादि मिलाकर और अधिक तीव्र नशीला कर बना कर बेचते थे , इस प्रकार यह जहरीली शराब कम दाम में अधिक नशीली बिक्री की जाती थी ।

गौरतलब है कि वर्ष 2018 में जंतु विज्ञान विभाग का शैक्षणिक टूर उड़ीसा के पुरी गया था जहां 17 छात्राओं ने प्रोफेसर एसके चौबे पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया था। शैक्षणिक भ्रमण से लौटने के बाद छात्राओं ने कुलपति से शिकायत की इसके बाद मामले में आंतरिक जांच कमेटी गठित की गई 1 महीने से अधिक समय तक चली जांच में छात्र-छात्राओं के साथ ही कर्मचारी व शिक्षकों से पूछताछ की गई।

 

कमेटी ने प्रोफेसर चौबे को कसूरवार मानते हुए फाइनल रिपोर्ट कुलपति को सौंपी आरोपित प्रोफेसर पर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट बीएचयू कार्यकारी परिषद की बैठक में रखी गई। जिसमें को भविष्य में किसी भी प्रशासनिक पद पर आसीन रहने देने की सजा के साथ जुलाई में दोबारा ज्वाइन कराया गया इसको लेकर छात्रों में रोष व्याप्त है।

LIVE TV