पुलिस की मुस्तैदी परखने और कानून व्यवस्था का जायजा लेने के लिए निकले पुलिस कमिश्नर लखनऊ

कमिश्नरेट लखनऊ की चाक चौबंद कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए गुरुवार रात को पुलिस आयुक्त लखनऊ डी0के0 ठाकुर ने भारी पुलिस बल के साथ सड़कों पर निकलकर पुलिस की मुस्तैदी को परखा एवं कानून व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस कमिश्नर लखनऊ ने थाना कैसरबाग क्षेत्र में फुट पेट्रोलिंग करते हुए आम जनता के साथ संवाद एवं समन्वय स्थापित किया। कमिश्नरेट लखनऊ की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था एवं बालिका/महिला सुरक्षा के दृष्टिगत भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, मुख्य चौराहों एवं मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील स्थानों पर पैदल गस्त कर संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों/ वस्तुओं की गहनता से चेकिंग की गई।

शासन के निर्देशानुसार चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत धार्मिक स्थलों, स्कूल, कोचिंग सेंटरों, कॉलेजों, बाजारों, शॉपिंग मॉल व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मनचलों द्वारा छेड़छाड़ व महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए जनपद स्तर पर गठित एण्टी रोमियो टीमों द्वारा सतर्क निगरानी रखी जा रही है, साथ ही साथ महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षित परिवेश की अनुभूति जन जागरूकता, आत्मरक्षा की कला पैदा करने के लिए महिला हेल्पलाइन-1090, यूपी-112 महिलाओं की सुरक्षा संबंधी अधिकारों एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (व्हाट्सएप टि्वटर फेसबुक इंस्टाग्राम) आदि का सतर्कता पूर्ण उपयोग करने संबंधी जानकारियां देते हुए जागरूक किया जा रहा है।

फुट पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त पश्चिमी, सहायक पुलिस आयुक्त कैसरबाग, थाना प्रभारी एवं अन्य फोर्स मौजूद रहा।

LIVE TV