पुलिस की गिरफ्त में आई ठग दुल्हन,धोखाधड़ी का मामला दर्ज

रिपोर्टर : कमलेश कुमार

 

टोंक देवली, राजस्थान : देवली थाना पुलिस ने देवली गांव निवासी एक व्यक्ति के साथ झूठी शादी के नाम पर 1 लाख 20 हजार रुपये ठगने के मामले में फरार ठग दुल्हन को भोपाल से गिरफ्तार किया।

 

सहायक उपनिरीक्षक रामकुमार ने बताया कि इस संबंध में देवली गांव निवासी किशनलाल खटीक ने मध्यप्रदेश के सिहोर निवासी पूजा उर्फ  रत्ना समेत सात लोगों के खिलाफ शादी का झूठा झांसा देकर रुपए ठगने का मामला दर्ज करवाया था। उसने बताया कि मार्च 2018 में आरोपियों ने संपर्क कर उससे शादी करवाने का झांसा दिया।

ये भी पढे : गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक में दिल्‍ली हिंसा पर गंभीर चर्चा हुई, बाहर निकलकर बोले अरविंद केजरीवाल

उसकी एवज में आरोपियों ने 1 लाख 20 हजार रुपये लिये और पांच सौ रूपये के स्टाम्प पर  एग्रीमेंट करके शादी करवा दी। साथ ही कहा कि अगर पूजा किशनलाल के साथ पत्नी के तरीके से नहीं रहती है तो उसकी रकम लौटाकर पूजा को वापस ले जाएंगे।

ये भी पढे : युवक की धारदार हथियार से फैली सनसनी, परिवार में मचा कोहराम

लेकिन शादी के दूसरे दिन महिला घर से बिना बताए नकदी और आभूषण लेकर भाग गयी। इस पर पीड़ित किशनलाल ने उसकी तलाश करते हुए महिला को पकड़ लिया और पूरे मामले की जानकारी भोपाल स्थित महिला के साथियों को दी।

ये भी पढे : तो ऐसी है ट्रंप की बेटी इवांका, ये है कामयाबी का राज…

जिस पर महिला के साथियो ने कहा कि महिला को अभी तो वापिस भोपाल भेज दो बाद में हम समझा-बुझाकर वापस भेज देंगे। नहीं तो 8 दिन बाद आकर पूरे पैसे लौटाने का आश्वासन दिया।

ये भी पढे : वाहन की चपेट में आने से तेंदुए की मौत, शव बरामद

लेकिन महिला ने भोपाल पहुंचकर अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित के खिलाफ अपहरण और बलात्कार का मामला दर्ज करा दिया।
जिस पर भोपाल पुलिस ने देवली गांव आकर किशनलाल को गिरफ्तार कर ले गई।

ये भी पढे :  भारत सरकार के स्वच्छता अभियान की नांदेड जिे में उडाई धजियां, पंचायत समिती कंधार की इमारत  गंदगी से हुई मैली 

बाद में पुलिस जांच में किशनलाल निर्दोष पाया गया क्योंकि किशनलाल ने उस महिला से शादी का एग्रीमेंट कर रखा था। कोर्ट से छूटने के बाद देवली आकर आरोपीयो के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था जिस पर कार्योंवाही करते हुए देवली पुलिस ने महिलाओं को दस्तायाब कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

LIVE TV