वाहन की चपेट में आने से तेंदुए की मौत, शव बरामद
REPORTER-AJAY MISHRA/BARELLY
बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी में उस समय हड़कंप मच गया जब नेशनल हाईवे पर तेज स्पीड ट्रक की चपेट में आने से तेंदुए की मौत हो गई।
बताया जाता है कि तेंदुआ उत्तराखंड के रास्ता भटकने के चलते बरेली पहुंच गया था ।
खबर यह भी थी की तेंदुआ काफी समय से रबड़ फैक्ट्री परिसर में रह रहा था। वही इस बात की तस्दीक ग्रामीण भी करते रहे कि क्षेत्र में तेंदुआ है।
व्यापारी को दुकान में बंधक बनाकर लाखों की लूट को दिया अंजाम, लूट की घटना से इलाके में फैली सनसनी
लेकिन वनविभाग इस बात को नकारता रहा।
फिलहाल तेंदुआ की हादसे की मौत पर पहुंची वनविभाग की टीम ने तेंदुआ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।