पुलिस और स्वाट टीम को मिली सफलता, 2 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

REPORT- KULDEEP AWASTHI

झांसी- सदर बाजार पुलिस और स्वाट टीम में 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, इनके कब्जे से चोरी की 13 बाइक बरामद की गई है, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि इन बाइकों की बिक्री कहां की जानी थी उनके पास मास्टर चाबी कहां से आई, डी प्रदीप कुमार ने कहा कि उन लोगों का पता है अभी लगाया जा रहा है जो चोरी की बाइक कम दामों पर खरीदते हैं, उनके खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जाएगी

टीमवर्क का परिणाम

एसएसपी डी प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस इन दिनों संदिग्ध व्यक्तियों और वारंटीओं को पकड़ने के लिए लगातार चेकिंग कर रही है, जिसमें एसपी सिटी श्री प्रकाश द्विवेदी सीओ सिटी संग्राम सिंह खास संजीदगी बरत रहे हैं, सिमराहा के पास पुलिस को सूचना मिली की दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े हुए हैं, इसके बाद सदर बाजार प्रभारी और एसओजी टीम दोनों को घेरने पहुंची, पकड़े गए धर्मेंद्र अहिरवार निवासी मैरी और टोड़ी फतेहपुर के दिनेश यादव ने बाइक चोरी में इन्वॉल्व होना स्वीकार किया।

दोनों की निशानदेही पर 13 मोटरसाइकिल बरामद की गई, आरोपियों ने स्वीकार किया कि वह मास्टर चाबी से बाइक चोरी करते हैं और पांच ₹10000 में बाइक बेच देते हैं गौरतलब है कि धर्मेंद्र कुछ समय पहले चोरी के एक मामले में ग्वालियर जेल जा चुका है,

कारोबारी ने बैंक पर लगाया डेढ़ करोड़ रूपए की धोखाधड़ी का आरोप

कार्रवाई करने वाली टीम में स्वाट टीम प्रभारी शैलेंद्र सिंह , सदर बाजार प्रभारी नरेंद्र गौतम सर्विलांस सेल प्रभारी जितेंद्र सिंह विश्वनाथ सिंह दुर्गेश चौहान विजय रावत शामिल रहे इस बेहतरीन खुलासे के लिए एसएसपी झांसी की तरफ से ₹5000 का इनाम टीम के लिए घोषित किया गया है।

LIVE TV