पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार
रिपोर्ट- सचिन त्यागी
बागपत। उत्तर प्रदेश में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी है ओर पुलिस बदमाशों पर शिकंजा कसने में लगी है जिसके चलते यूपी के बागपत में आज पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमे मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों और पुलिस के बीच आमने सामने की फायरिंग हुई और फायरिंग में दो शातिर बदमाश व दो पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हो गए।
मामला कोतवाली बडौत इलाके का है जहां पर मेन बाजार में मोटरसाइकिल पर सवार दो शातिर बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे और वहां पर पुलिस को फायरिंग की सूचना मिली जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस तफ्तीश में जुटी थी।
बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस नाकेबंदी कर सघनता से चेकिंग कर रही थी और सराय रॉड की तरफ भाग बेख़ौफ़ बदमाशों को जब औद्योगिक चौकी पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बदमाश फायरिंग कर तमंचे लहराते हुए फरार हो गए जिसके बाद सामने से आ रही कोतवाली पुलिस की जीप ने बदमाशों को घेर लिया और बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई जिसमें दोनो तरफ से हुई फायरिंग में दोनो शातिर बदमाश व एक दरोगा अभिषेक सिंह ओर सिपाही विशाल गोली लगने से घायल हो गए है।
4 दिन में ही पुलिस ने किया अधेड़ की हत्या का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार
घायल पुलिसकर्मियो को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। जबकि वही गोली लगने से घायल हुए दोनो शातिर बदमाशों वरुण ओर जयंत निवासी गांव लुहारी को मेरठ के लिए रेफर कर दिया है पकड़े गए दोनो बदमाश शातिर किस्म के बदमाश है जिन पर दर्जनों मुक्कड़म दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने दोनो घायल बदमाशों को मेरठ ओर पुलिसकर्मियों को मेरठ के लिए रेफर कर दिया है ।