4 दिन में ही पुलिस ने किया अधेड़ की हत्या का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट – अक्षय कुमार शर्मा
बहराइच
खबर बहराइच से है जहाँ पर पुलिस ने तेजी दिखाते हुए 4 दिन पूर्व हुई एक अधेड़ की हत्या के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्त में ले कर जेल भेज दिया
4 दिन पहले 55 वर्ष के युवक की जमीन विवाद को लेकर 7 जनवरी को रुपईडीहा थाना क्षेत्र में गला रेत कर की गई थी।
जिसमे पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए हत्या का खुलासा कर दिया।
इस मामले में पुलिस ने मृतक के परिवार के ही एक सदस्य और उसके दो दोस्तो को गिरफ्तार कर लिया जिन्होंने साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था।
मामले में पता चला की जमीन के विवाद को लेकर गन्ने के खेत मे अधेड़ की निर्मम हत्या की गई थी।
जनपद बहराइच के थाना रुपईडीहा में ग्राम तुलसीपुर के रहने वाले 55 वर्षीय गुलाम रसूल की 7 जनवरी 2019 को गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई थी।
जिसका शव गन्ने के खेत मे मिला था।
बताया जा रहा है की आरोपियों का गुलाम के परिवार वालो से जमीन का विवाद काफी पहले से चल रहा था।
यमुना एक्सप्रेसवे पर पलटी बस में घुसी कार, तीन की मौत, एक दर्जन घायल
जिस की वजह से आरोपियों ने गुलाम की हत्या कर दी, इस मामले में मृतक गुलाम के पुत्र की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ रुपईडीहा थाना क्षेत्र में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया था।
लेकिन थानाध्यक्ष मधुपनाथ मिश्रा के गहन विवेचना और सर्वीलांश की मदद पर पता चला की परिवार का ही एक सदस्य निलउ शामिल है।
मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार सिंह ने बताया की जब आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला की निलउ, गुलाम से जमीन के मामले को लेकर रंजिस रखता था इसी रंजिस के चलते निलउ ने अपने दो साथियों जाकिर और इसरार के साथ मिलकर गुलाम रसूल की हत्या कर दी
पुलिस को शव के पास से एक अदत चाकू और गमछा, एक मोबाइल जो मृतक गुलाम रसूल का है भी बरामद हुआ है।
मामले में दो लोगो जाकिर और इसरार की गिरफ्तारी गई है जल्द निलउ की भी गिरफ्तारी की जाएगी दोनो को हत्या का दोषी पाया गया है।