पुलिस और बदमाशों के बीच चैकिंग के दौरान मुठभेड़, एक गिरफ्तार 1 फरार

REPORT- VIJAY MUNDAY

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जनपद की खतौली पुलिस और बदमाशों के बीच चैकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाश नोसाद निवासी रसूलपुर को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया। जबकि घायल बदमाश का 1 साथी मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश के कब्जे से तमंचा, बाइक, कारतूस बरामद हुए। घायल बदमाश पर लूट गोकशी के थाने में दर्जनों मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने बदमाश को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में कराया भर्ती।

मुजफ्फरनगर जनपद
दरअसल मामला खतौली थाना क्षेत्र के मीरापुर रोड का है जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान में दो संदिग्ध बाइक सवार युवकों को रुकने का इशारा किया। लेकिन पुलिस को देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से शातिर बदमाश नोशाद निवासी रसूलपुर थाना खतौली घायल हो गया जिसे पुलिस ने मौके से दबोच लिया जबकि घायल बदमाश का एक साथी फायरिंग करते हुए जंगलों से फरार हो गया।

INX मीडिया केस में फंसे चिदंबरम को SC से तगड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज

शातिर बदमाश के कब्जे से तमंचा बाइक कारतूस बरामद हुए। तो वही घायल बदमाश के खिलाफ थाने में दर्जनों लूट गोकशी के मुकदमे दर्ज है। बाद में पुलिस ने घायल बदमाश के फरार साथी की गिरफ्तारी के लिए जंगलों में घंटों कांबिंग ऑपरेशन चला लेकिन बदमाश फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उसका इस समय इलाज चल रहा है।

LIVE TV