पुलिस और प्रशासन ने नहीं सुनी तो विधानसभा के सामने किया आत्मदाह का प्रयास

रिपोर्ट-सैय्यद अबू तलहा

लखनऊ- स्थानीय पुलिस और जिम्मेदार अधिकारियों के सुनवाई ना होने के बाद लगातार लोगों का विधानसभा के सामने आत्मदाह करने का सिलसिला जारी है ताज़ा मामला हजरतगंज थाना क्षेत्र के विधानसभा के सामने का है जहां सीतापुर निवासी विरेंद्र कुमार रस्तोगी ने विधानसभा के सामने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया।

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पीड़ित वीरेंद्र को आत्मदाह करने से रोका जब तक पुलिस पीड़ित को बचा पाती तब तक पीड़ित ने अपने आप के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग के हवाले कर दिया। तुरंत विधानसभा के सामने तैनात पुलिसकर्मियों ने पीड़ित वीरेंद्र को सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है।

सीतापुर निवासी विरेंद्र कुमार रस्तोगी ने विधानसभा के सामने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया आपको बता दें पीड़ित वीरेंद्र कुमार रस्तोगी का आरोप है कि 2005 से 2006 तक उसने निर्माण निगम में ठेका लिया था जिसमें उसने मथुरा में 1 साल तक शटरिंग का काम कराया था जिसका पेमेंट अभी तक नहीं हुआ है।

और लगातार 15 साल से पीड़ित निर्माण निगम और अधिकारियों के चक्कर लगा रहा था और उसका भुगतान अभी तक नहीं हुआ। जिसके बाद पीड़ित ने विधानसभा के सामने आकर आत्मदाह का प्रयास किया वहीं सिविल अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक पीड़ित वीरेंद्र कुमार रस्तोगी लगभग 10 परसेंट जल गया है जिसका इलाज सिविल अस्पताल में अभी भी जारी है।

हाई कोर्ट ने पंचायत चुनाव में आरक्षण के मामले में सरकार से मांगे जवाब…

देखने वाली बात होगी कि लगातार स्थानीय पुलिस और जिम्मेदार अधिकारियों से सुनवाई ना होने के बाद पीड़ित विधानसभा के सामने आत्मदाह करते हैं उसके बाद भी उच्च अधिकारी कोई सुनवाई नहीं करते हैं तो ऐसे में देखने वाली बात होगी कि कब विधानसभा के सामने पीड़ितों द्वारा आत्मदाह का सिलसिला थमेगा।।

LIVE TV