पुलवामा हमले के विरोध का बैनर गिराने पर हुआ बवाल, लोगों में पसरा तनाव…
प्रयागराज की खुल्दाबाद सब्जीमंडी में पुलवामा हमले के विरोध में लगाया गया बैनर गिर जाने पर सोमवार रात बवाल हो गया। आतंकी हमले के विरोध में जुलूस निकाल रहे युवकों ने बैनर जान बूझकर गिराए जाने का आरोप लगाते हुए धर्मस्थल के सामने जाम लगा दिया।
जिसके बाद वहां दोनों ओर से पत्थर चलाए गए। सूचना पर कई थानों की फोर्स लेकर एसपी सिटी पहुंचे तब जाकर मामला शांत हुआ।
खुल्दाबाद सब्जी मंडी के पास पुलवामा हमले के विरोध में बैनर लगाया गया था। बैनर की डोरी पास ही स्थित धर्मस्थल की दीवार के सहारे बांधी गई थी। सोमवार शाम यहां शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए जुलूस निकाला गया।
रात करीब 11.30 बजे लोगों ने देखा कि बैनर नीचे गिरा पड़ा है। इससे जुलूस निकाल रहे युवक आक्रोशित हो उठे।
उन्होंने यह आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया कि डोरी धर्मस्थल के भीतर बैठे एक व्यक्ति ने काटी है। उन्होंने धर्मस्थल के सामने ही जाम लगा दिया।
पाकिस्तानी अधिकारी ने बढ़ाया हाथ तो भारतीय ने दिया सहज जवाब…
इसके बाद धर्मस्थल के भीतर मौजूद लोगों व जुलूस में शामिल कुछ युवकों में नोकझोंक शुरू हो गई दोनों ओर से पत्थर भी चलाए गए।
आक्रोशित लोगों की संख्या ज्यादा देख धर्मस्थल के भीतर मौजूद लोगों ने खुद को भीतर ही बंद कर लिया। सूचना पर एसपी सिटी बृजेश कुमार श्रीवास्तव कई थाने की फोर्स लेकर पहुंचे और किसी तरह आक्रोशित लोगों को शांत कराया।
साथ ही धर्मस्थल के भीतर मौजूद एक कर्मचारी को भीड़ से बचाकर अपने साथ ले गए तब जाकर आक्रोशित लोग शांत हुए।